×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chaitra Navratri 2024: बारादेवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचें श्रद्धालु, माता के लगाए जयकारे

Chaitra Navratri 2024: मंदिर परिसर से लेकर आस-पास दर्जनों सीसीटीवी लगाए गए। ड्रोन से पूरे मन्दिर परिसर की निगरानी की जा रही है। मंदिर गेट के पास एक कैंप बनाया गया। जहां पुलिस कर्मी मौजूद दिखे।

Anup Pandey
Published on: 9 April 2024 9:05 AM IST
Kanpur News
X
बारादेवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ (Newstrack)

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्र के पहले दिन यानि आज मंगलवार को देवी मंदिरों में सुबह से भक्तों की भारी भीड़ दर्शन को उमड़ पड़ी। भक्त दर्शन कर देवी मां से अपनी मनोकामना की प्रार्थना करते दिखे। वहीं, कानपुर में मंदिरों में से एक है बारादेवी मंदिर जिसके बारे में मान्यता है कि यहां पर जो भी भक्त पूरी श्रद्धा के साथ अपनी बात रखता है। माता उसे अवश्य पूरा करती हैं।

सुबह मंगला आरती के बाद भक्तों ने किए दर्शन

मंदिर में सुबह मंगला आरती के बाद भक्त दर्शन किए। जयकारे के साथ श्रद्धालु मन्दिर के अंदर जा रहे है। महिलाओं के साथ-साथ पुरूष भी माता रानी के मंत्र जप करते दिखाी दिए। मन्दिर परिसर के अंदर बांधी गई चुनरी को मन्नत पूरी होने पर भक्त चुनरी की गांठ खोलने अवश्य आता है। मान्यता है कि निसंतान दंपती को प्रार्थना करने पर संतान सुख भी प्राप्त होता है। संतान होने पर मंदिर में आकर बच्चे का मुंडन कराने के बाद बांधी गई चुनरी की गांठ खोली जाती है। कानपुर ही नहीं दूसरे जिले कानपुर देहात, उन्नाव और आस पास के भक्त भी हजारों की संख्या में आते हैं। मन्दिर में जाकर माता रानी के दर्शन कर नारियल चढ़ा चुनरी बांधते है।


पुलिस भी दिखी अलर्ट

सुबह से ही भक्तों की भीड़ होने लगी, भीड़ को देख पुलिस कर्मी भी तैनात हो गए। महिलाओं की भारी भीड़ देख महिला पुलिस कर्मी भी लगी थी। वहीं, दर्शन करने आए श्रद्धालुओ को पुलिस कर्मी लाइन से मन्दिर के अंदर भेज रहे थे। इतना ही नहीं मंदिर के अंदर भी महिला पुलिस कर्मी तैनात दिखी। गेट परिसर पर सुरक्षा की नजर से सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।


सीसीटीवी और ड्रोन से हुई निगरानी

मंदिर परिसर से लेकर आस-पास दर्जनों सीसीटीवी लगाए गए। ड्रोन से पूरे मन्दिर परिसर की निगरानी की जा रही है। मंदिर गेट के पास एक कैंप बनाया गया। जहां पुलिस कर्मी मौजूद दिखे। वहीं, मंदिर परिसर पर आ रहे वाहनों को मंदिर से काफी दूर रोक दिया जा रहा है। जिससे दर्शन करने आएं श्रद्धालुओ को कोई दिक्कत न हो। मंदिर के आस पास सैकड़ों दुकानें प्रसाद की लगी हुई है।







\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story