TRENDING TAGS :
UP News:सीएम योगी ने औरैया में लगाई विकास परियोजनाओं की झड़ी, बोले-डबल इंजन सरकार में यूपी का हो रहा विकास
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को औरैया जनपद पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां 688 करोड़ रुपये की 145 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया और महिला लाभार्थियों को चेक सौंपे।
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को औरैया जनपद पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां 688 करोड़ रुपये की 145 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया और महिला लाभार्थियों को चेक सौंपे। मुख्यमंत्री ने 438 करोड़ की 64 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया और 81 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
ककोर के तिरंगा मैदान में आयोजित नारी शक्ति संवाद महिला सम्मेलन में उन्होंने आधी आबादी को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों-बहनों का सम्मान लक्ष्मी के रूप में होगा। उनकी सुरक्षा की गारंटी है। बच्चियों को जन्म से पहले गर्भ में मारने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार यूपी में विकास कार्यो को आगे बढ़ा रही है और अब सूबे में ’आधी आबादी’ का सम्मान हो रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की मोदी सरकार और यूपी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया।
सबका साथ सबका विकास के तहत बीजेपी की सरकार कर रही काम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की देश के प्रधानमंत्री ने एक नारा दिया था इस नारे का नाम सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास था। इस नारे के तहत भाजपा की सरकार लगातार काम कर रही है। पिछली सरकारों में अक्सर देखा जाता था कि बेटियां काफी परेशान रहती थी लेकिन जब से यूपी में क्या देश में मोदी सरकार बनी है तब से बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। पहले तो आ रहे थे तो लोगों को भय लगता था कहीं दंगा फसाद ना हो जाए। जिसके वजह से कर्फ्यू ना लगाना पड़े।
जब से प्रदेश में मोदी सरकार बनी है तब से आज तक एक भी दंगा नहीं हुआ है। जो भी दंगा करने की सोचते थे उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया गया है। पिछली सरकार में जिस तरीके से गुंडा माफिया यूपी में पनप रहे थे उन पर लगाम लगाने का काम हमारी सरकार ने किया है। आप किसी भी वक्त रात हो या दिन कोई भी कहीं जा सकता है किसी के साथ किसी भी तरह की घटना नहीं घट सकती है।अब यूपी में शांति का माहौल बना हुआ है। अब यूपी में कानून व्यवस्था मजबूत है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर का भी दौरा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री कानपुर में 501 करोड़ रुपये की 153 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें से 43 परियोजनाओं का शिलान्यास और 110 का उद्घाटन किया जाएगा। इसमें केडीए, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन, स्मार्ट सिटी मिशन, नगर निगम, ग्रामीण अभियंत्रण से जुड़े विकास कार्य शामिल हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे अधिकारी
मुख्यमंत्री के कानपुर दौरान के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी विशाख जी ने किदवई नगर और जेके मंदिर स्थित कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां को परखा और अधिकारियों से कहा कि सभी तैयारियों पर नजर रखें, किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।