TRENDING TAGS :
Kanpur News: दो ट्रकों की भिडंत, आधा घंटा तक केबिन में फंसा रहा चालक, परिचालक समेत तीन घायल
Kanpur News: कानपुर में सजेती के अज्योरी गांव के पास दो ट्रकों की आमने सामने भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक केबिन में फंस गया। ट्रकों में गिट्टी लदी हुई थी।
Kanpur News: कानपुर जिले के सजेती में दो ट्रकों की आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंस गया। सूचना पर पहुंची पीएनसी टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद चालक को निकालने के बाद सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हैलट रेफर कर दिया गया है। वहीं, अन्य घायलों को हमीरपुर में भर्ती करवाया। जेसीबी की मदद से वाहनों को हाईवे से किनारे करवाकर यातायात बहाल किया गया।
भिड़ंत में चालक समेत तीन घायल रेफर
सजेती के अज्योरी गांव के पास दो ट्रकों की आमने सामने भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक केबिन में फंस गया। ट्रकों में गिट्टी लदी हुई थी। एक ट्रक लखनऊ का बताया जा रहा है। हादसे में सनी सराय गांव निवासी सोनू, लखीमपुर खीरी निवासी विकास घायल हो गए। चालक केबिन में फंसकर लगभग आधा घंटे तड़पता रहा। सूचना होते ही पीएनसी की पेट्रोलिंग टीम ने ट्रक चालक को केबिन में फंसा देखा तो कड़ी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला। पीएनसी की एंबुलेंस की मदद से घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार कर दो को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट रेफर कर दिया। एक घायल को एंबुलेंस हमीरपुर जिलास्पताल लेकर गई है। सभी को निकालने में करीब एक घंटा लग गया। सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, घायलों को पीएनसी की टीम की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वाहनों को किया किनारे
पुलिस ने पीएनसी के पेट्रोलिंग ऑफिसर देवेंद्र जायसवाल, चालक पुनीत यादव, मोहित चौरसिया के साथ क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे करवाकर हाइवे पर यातायात बहाल कराया गया है। इस दौरान हाइवे पर लगभग एक घंटे यातयात ठहरा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि भिड़ंत की आवाज इतनी जोर थीं कि दूर दूर तक सुनाई दी। जिससे ग्रामीण एकत्र हो गए।