×

Kanpur news:"साइबर ठगों ने एचएएल को लगाया 55 लाख का चूना, फर्जी मेल से हुआ बड़ा धोखा!"

Kanpur News: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने अमेरिका की एक कंपनी से विमान के पार्ट्स खरीदने के लिए संपर्क किया था...

Avanish Kumar
Published on: 16 March 2025 10:52 AM IST
Cyber crime News
X

Cyber crime News

Cyber Crime News: सोचिए, एक ऐसी कंपनी जो भारत के लड़ाकू विमानों को बनाती है, जो देश की सुरक्षा से जुड़ी है, उस कंपनी से 55 लाख रुपये ठग लिए जाएं! यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने अमेरिका की एक कंपनी से विमान के पार्ट्स खरीदने के लिए संपर्क किया था, और इस दौरान साइबर ठगों ने अपनी चालाकी से उन्हें चूना लगा दिया।

कानपुर स्थित एचएएल ने 3 मई 2024 को अमेरिका की कंपनी "एमएस पी.एस. इंजीनियरिंग इनकॉरपोरेटेड" से तीन विमान पार्ट्स के लिए कोटेशन मांगा। कंपनी ने उसी दिन कोटेशन भेज दिया और एचएएल ने ई-मेल के माध्यम से अपना ऑर्डर दे दिया। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इस दौरान शातिर साइबर ठगों को इस लेन-देन की जानकारी मिल गई और उन्होंने एचएएल को धोखा देने का एक खतरनाक तरीका निकाला।

ठगों ने अमेरिकी कंपनी की मिलती-जुलती ई-मेल आईडी बनाई, जहां सिर्फ एक अक्षर का फर्क था। उन्होंने "gledbetter@ps-engineering.com" की जगह "jlane@ps-enginering.com" ई-मेल आईडी का इस्तेमाल किया। इसके बाद ठगों ने एचएएल के अफसरों से संपर्क किया और ऑर्डर के नाम पर अपने बैंक डिटेल्स भेज दिए। चौंकाने वाली बात ये है कि एचएएल के अफसरों ने बिना किसी शक के पेमेंट कर दिया, और करीब 55 लाख रुपये यूएसडी 63,405 ठगों के खाते में ट्रांसफर हो गए।

जब पार्ट्स का ऑर्डर समय पर नहीं आया, तो एचएएल ने मामले की जांच शुरू की। इस जांच में यह पता चला कि जिस ई-मेल आईडी से संवाद किया जा रहा था, वह असल में अमेरिकी कंपनी की नहीं थी। यह एक चालाक ठगी थी, जिसमें ठगों ने सही मेल आईडी की तरह एक फर्जी मेल बनाई और पैसे हड़प लिए।साइबर थाना प्रभारी सुनील वर्मा ने बताया कि एचएएल के अपर महाप्रबंधक की तहरीर पर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट्स की भी मदद ली जाएगी।

Admin 2

Admin 2

Next Story