×

Kanpur News: रेप के बाद युवती की हत्या, घर से कुछ दूरी पर मिला शव, मामले की जांच शुरू

Kanpur News: सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को देख ग्रामीणों का कहना है कि युवती के साथ रेप करने के बाद हत्या कर शव को खेत में फेंक गए है।

Anup Pandey
Published on: 24 April 2024 11:31 AM IST
Kanpur News
X

Kanpur News (सोशल मीडिया) 

Kanpur News: सचेती थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में आज सुबह एक युवती का शव खेत में ग्रामीणों ने देखा तो जिसकी पहचान पास के गांव की युवती के रुप में हुई। जहां ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। वहीं पुलिस को सूचना होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। वहीं पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। और मामले की जांच कर रही है।

खेत में मिला शव

रायपुरा गांव के निवासी काल्पनिक नाम ने बताया कि बेटी देर रात से लापता थी। जिसकी तलाश परिजन कर रहें थे। वहीं काफ़ी रात हो जानें पर घर के सभी सदस्य लौट आएं थे। फिर फोन द्वारा रिश्तेदारों से जानकारी करी गई। लेकिन बेटी का पता नहीं चला। सुबह होते ही गांव के ग्रामीणों ने बताया तो हाथ पांव फूल गए। परिजन दौड़ कर खेत की ओर भागे। जहां बेटी का शव परिजनों की चीख निकल पड़ी। युवती के चेहरे पर चोट के निशान के साथ चेहरे पर खून भी लगा हुआ था।

रेप के बाद गला घोंटकर हत्या की आशंका

सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जहां जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। शव को देख ग्रामीणों का कहना है कि युवती के साथ रेप करने के बाद हत्या कर शव को खेत में फेंक गए है। युवती की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही हैं।

पेड़ के पास मिला शव

थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह ग्राम रायपुरा थाना सजेती में एक लड़की को मार दिया है।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा कि एक लड़की जिसकी उम्र 20 वर्ष का शव गांव खेत के किनारे नीम के पेड़ के नीचे पड़ा है। फील्ड यूनिट एवं डॉग स्क्वाड को बुलाया गया एवं उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। पंचायत नामा भर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं परिजनों की तरफ से तहरीर मिलते ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story