×

Kanpur News: IIT में नहीं थम रहीं आत्महत्या की घटनाएं, अब छात्रा का फंदे से लटका मिला शव

Kanpur News: कुछ दिनों पूर्व ही यहां एक छात्र ने सुसाइड कर लिया था। वहीं गुरूवार को एक बार फिर आईआईटी संस्थान में सनसनी फैल गयी। जब यह पता चला कि एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

Anup Pandey
Published on: 18 Jan 2024 2:21 PM IST (Updated on: 18 Jan 2024 2:49 PM IST)
kanpur news
X

कानपुर आईआईटी में छात्रा का मिला शव (सोशल मीडिया)

Kanpur News: देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी (IIT) में विद्यार्थियों की आत्महत्याओं को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों पूर्व ही यहां एक छात्र ने सुसाइड कर लिया था। वहीं गुरूवार को एक बार फिर आईआईटी संस्थान में सनसनी फैल गयी। जब यह पता चला कि एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। आईआईटी में कुछ ही दिनों के अंदर यह तीसरी आत्महत्या की घटना है।

शोध छात्रा प्रियंका जायसवाल जोकि दुमका झारखंड की रहने वाली हैं। उनके पिता के द्वारा हॉस्टल मैनेजर रितु पाण्डेय को इस बात की सूचना दी गई कि वह सुबह से उनका फोन नहीं उठा रही है। जिस पर मैनेजर रितु पांडे तुरन्त आकर रूम को बाहर से धक्का देकर देखा तो छात्रा का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। कमरे के अंदर का नजारा देख मैनेजर के होष उड़ गये। आनन-फानन में रितु पांडेय ने आईआईटी प्रशासन के साथ पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस एवं फील्ड यूनिट मौके पर पहुंच गई है। जहां रूम अंदर से बंद था।

आईआईटी प्रशासन ने बताया है कि छात्रा ने आईआईटी कानपुर में पीएचडी केमिकल इंजीनियरिंग में पिछले महीने 29 दिसंबर 2023 को ज्वाइन किया है। इनके पिता का नाम नरेंद्र जायसवाल है। जो दुमका झारखंड के रहने वाले हैं। वहीं इस बात की जानकारी परिवार वालों को दे दी गई है। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि आईआईटी प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट को सूचना दी। जहां फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। जांच के आधार और परिजनों से बातचीत कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

IIT में आत्महत्या की यह तीसरी घटना

आईआईटी कानपुर में दो माह के भीतर आत्महत्या की यह तीसरी घटना है। बीते दिसंबर माह में उड़ीसा निवासी शोध फैकल्टी सदस्य डॉ.पल्लवी ने भी आत्महत्या कर लिया था। इसके बाद जनवरी के पहले सप्ताह में मेरठ के पीएचडी छात्र विकास मीणा ने सुसाइड किया था। वहीं, अब गुरुवार को पीएचडी छात्रा प्रियंका का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story