×

Kanpur News: जिलाधिकारी ने नवरात्रि तैयारी का किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर दी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

Kanpur News: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज फीलखाना, बिरहाना रोड स्थित तपेश्वरी देवी, वैभव लक्ष्मी मंदिर के आसपास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

Avanish Kumar
Published on: 29 March 2025 12:42 PM IST
Kanpur News
X

Kanpur News

Kanpur News: कानपुर में आगामी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज फीलखाना, बिरहाना रोड स्थित तपेश्वरी देवी, वैभव लक्ष्मी मंदिर के आसपास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं के आवागमन और अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

नवरात्रि पर्व के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर और इसके आसपास की सड़क, पार्किंग व्यवस्था, जलापूर्ति, साफ-सफाई, सुरक्षा, और अन्य जरूरी सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने की चेतावनी दी और श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं को प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के लिए कहा।

इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तपेश्वरी देवी मंदिर में दर्शन किए और माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही, उन्होंने राधा-कृष्ण, शिवजी और वैभव लक्ष्मी मंदिरों का भी दौरा किया। जिलाधिकारी ने मंदिरों में होने वाली पूजा-अर्चना की तैयारियों का भी जायजा लिया और कहा कि नवरात्रि के अवसर पर सभी मंदिरों में भक्तों के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं, ताकि वे बिना किसी परेशानी के पूजा कर सकें।

जिलाधिकारी ने साथ ही सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि मंदिरों के आसपास की सफाई व्यवस्था उत्तम हो और कोई गंदगी न फैले। इस निरीक्षण के दौरान नगर निगम और अन्य विभागों के अधिकारी भी जिलाधिकारी के साथ मौजूद रहे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story