×

Kanpur News: "महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कानपुर स्टेशन पर जिलाधिकारी का सघन निरीक्षण"

Kanpur News: महाकुंभ के मद्देनजर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कानपुर सेंटर स्टेशन की व्यवस्थाओं का मंगलवार को गहन निरीक्षण किया। यह निरीक्षण महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और परिवहन की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए किया गया था।

Avanish Kumar
Published on: 16 Feb 2025 11:54 AM IST
Kanpur News
X

 Kanpur News ( Pic- Social- Media)

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मद्देनजर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कानपुर सेंटर स्टेशन की व्यवस्थाओं का मंगलवार को गहन निरीक्षण किया। यह निरीक्षण महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और परिवहन की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए किया गया था।

इस दौरान जिलाधिकारी ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, सफाई, सुरक्षा, और यात्री सुविधा केंद्र की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। उन्होंने रेल मंत्रालय के अधिकारियों से संवाद किया और सुनिश्चित किया कि महाकुंभ के दौरान कानपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन और बेहतर सुविधा प्रदान की जाए। वे यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि महाकुंभ के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशनों पर संकेतक बोर्ड, रेल सुरक्षा, वेंडिंग जोन और साफ-सफाई की जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेशन पर पर्याप्त इंतजाम किए जाएं ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने विशेष ध्यान दिया कि हर यात्री को सूचना मिल सके और ट्रेनों का संचालन सुव्यवस्थित तरीके से हो।जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्टेशन पर अस्थायी संरचनाओं की स्थिति और पटरियों के आस-पास सफाई के कामों का भी निरीक्षण किया, ताकि महाकुंभ के दौरान ट्रेनों का संचालन बिना किसी रुकावट के हो सके। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से कहा कि स्टेशन पर विशेष सुरक्षा बल तैनात किए जाएं ताकि यात्रियों को सुरक्षा और सहायता मिल सके।

इस दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि महाकुंभ के चलते रेलवे स्टेशन पर तादाद से अधिक लोगों का आना-जाना हो रहा है। जिसके चलते रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान यहां की व्यवस्थाओं को देखा गया है। प्रयागराज जाने व प्रयागराज से आने वालों के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन कानपुर रेलवे स्टेशन है। यहां पर सभी व्यवस्थाएं बेहद मजबूत हैं। किसी भी प्रकार की कोई यात्रियों को समस्या नहीं हो रही है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story