×

Kanpur News: ट्रक चेचिस ले जा रहे ड्राइवर ने मैजिक को पीछे से ठोका, दस सवारी घायल

Kanpur News: तेज रफ्तार ट्रक चेचिस ने मुगल रोड पर सरदारपुर के सामने मैजिक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई। मैजिक में बैठी लगभग 10 सवारियां घायल हो गईं।

Anup Pandey
Published on: 7 Nov 2024 7:42 PM IST
Kanpur News ( Pic- News Track)
X

Kanpur News ( Pic- News Track)

Kanpur News: कानपुर देहात में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां तेज रफ्तार ट्रक चेचिस ने मुगल रोड पर सरदारपुर के सामने मैजिक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई। मैजिक में बैठी लगभग 10 सवारियां घायल हो गईं। वहां चीख पुकार होने लगी। मौके से निकल रहे राहगीरों द्वारा तत्काल सभी घायलों को बाहर निकाला गया और सभी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए डायल 108 डायल की गई। मौके पर पहुंची डायल 108 की चार गाड़ियों से सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा भेजा गया।

खबर लिखे जाने तक एक व्यक्ति गंभीर रूप हेड इंजरी से घायल था जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं। वहीं चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं कुछ मामूली रूप से घायल सवारियों को प्राथमिक ट्रीटमेंट देने के बाद उनके गंतव्य पर जाने के लिए छोड़ दिया गया।

मैजिक चालक सवारियां भोगनीपुर से औरैया की तरफ लेकर जा रहा था वहीं भोगनीपुर की तरफ से पीछे से आ रहे न्यू चेचिस चालक ने पीछे से टक्कर मार दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने चेचिस और चालक दोनों की तलाश शुरू कर दी है। वह सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कर दिया गया है।

थाना प्रभारी महेश कुमार के द्वारा बताया गया की एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त होते ही सभी घायलों का उपचार कराया जा रहा है और चेचिस और ड्राइवर दोनों की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story