Kanpur news: कानपुर विश्वविद्यालय में उद्यम अभिमुखीकरण हुआ कार्यक्रम, Reel Life के साथ-साथ Real Life पर भी करें फोकस

Kanpur news: विश्वविद्यालय की डीन, इनोवेशन डॉ शिल्पा देशपांडे कायस्थ ने विश्वविद्यालय की इनोवेशन एवं उद्यम संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किये गये कार्यों के संबंध में एक वीडियो फिल्म भी प्रदर्शित की गयी।

Anup Pandey
Published on: 17 Feb 2024 12:09 PM GMT
Kanpur news: कानपुर विश्वविद्यालय में उद्यम अभिमुखीकरण हुआ कार्यक्रम, Reel Life के साथ-साथ Real Life पर भी करें फोकस
X

Kanpur News: कानपुर विश्वविद्यालय में उद्यम अभिमुखीकरण कार्यक्रम, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, रिसोर्स परसन अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण, लखनऊ (यू.पी.रे.रा.) संजय आर. भूसरेड्डी, विशेष सचिव, हथकरधा एवं वस्त्रोद्योग विभाग लखनऊ, शेष मणि पाण्डेय, जिलाधिकारी कानपुर नगर राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, डीन, एडमिनिस्ट्रेशन प्रो सुधांशु पाण्डिया एवं निदेशक, महाविद्यालय विकास परिषद प्रो राजेश कुमार द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया।

विश्वविद्यालय की डीन, इनोवेशन डॉ शिल्पा देशपांडे कायस्थ ने विश्वविद्यालय की इनोवेशन एवं उद्यम संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किये गये कार्यों के संबंध में एक वीडियो फिल्म भी प्रदर्शित की गयी। कार्यक्रम के रिसोर्स परसन संजय आर. भूसरेड्डी मा0 अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण, लखनऊ (यू.पी.रे.रा.) द्वारा उद्यम अभिमुखीकरण के संबंध में प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किया गया।संजय आर. भूसरेड्डी ने वर्तमान में प्रदेश में उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों के संबंध में बताया। उन्होनें बताया कि प्रदेश में उद्यम के संबंध में पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध हैं। उन्होनें तीन Success Stories के माध्यम से उद्यमशील बनने हेतु प्रेरित किया।


Success Story में बताएं कुछ

Interactive Session में विद्यार्थियों ने उनसे प्रश्न भी पूछें। छात्र अभय यादव नें पूछा कि आप अपनी Success Story के संबंध में कुछ बतायें। संजय आर. भूसरेड्डी ने अपने जीवन यात्रा के विषय में बताया। छात्र ए.पी. मिश्रा, संजय, अनीश, अजिता, निवेदिता, प्रज्ञा एवं आदित्य नारायन ने Entrepreneur, Innovation, Research & Development से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछें।संजय आर. भूसरेड्डी ने उत्तर देते हुये सभी विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया।

Reel Life के साथ-साथ Real Life पर करें फोकस

रिसोर्स परसन शेष मणि पाण्डेय विशेष सचिव, हथकरधा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उ0प्र0 शासन, लखनऊ ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुये नयी सोच से आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होनें कहा कि Reel Life के साथ-साथ Real Life पर भी फोकस करें। कानपुर नगर के जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनायें चलायी जा रही है जिनकी जानकारी प्राप्त कर नये उद्यम प्रारंभ किये जा सकते है।


सरकार द्वारा विभिन्न पोर्टल पर प्राप्त कर लाभ उठा सकते

मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने विद्यार्थियों को बताया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न पोर्टल बनाये गये हैं जिनसे विद्यार्थी विकास संबंधी एवं Innovation से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकते हैं।कुलपति एवं डीन एडमिनस्ट्रेशन द्वारा रिसोर्स परसन संजय आर. भूसरेड्डी, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण लखनऊ एवं शेष मणि पाण्डेय विशेष सचिव, हथकरधा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उ0प्र0 शासन, लखनऊ, कोस्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंट किया गया।

विश्वविद्यालय के डीन एडमिनस्ट्रेशन प्रो0 सुधांशु पाण्डिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन कुलानुशासक डा0 प्रवीन कटियार ने किया। इस अवसर पर प्रो0 संदीप कुमार सिंह, निदेशक, आई.क्यू.ए.सी., डॉ प्रवीन भाई पटेल, संपत्ति अधिकारी, डॉ0 विशाल शर्मा, मीडिया प्रभारी, डॉ0 संदेश गुप्ता तथा विभिन्न संस्थानों एवं विभागों के शिक्षक तथा विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story