×

Kanpur Accident: खड़े डीसीएम में घुसी अर्टिगा कार, तीन की मौत, पांच साल की बच्ची सहित दो घायल

Kanpur Accident: पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम भेजा। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

Anup Pandey
Published on: 20 May 2024 9:40 AM IST (Updated on: 20 May 2024 11:23 AM IST)
X

खड़े डीसीएम में घुसी अर्टिगा कार  (photo: social media )

Kanpur Accident: महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर चौकी अन्तर्गत एक भीषण एक्सीडेंट हो गया। जिसमें कानपुर की तरफ़ से प्रयागराज जा रही कार खड़े डीसीएम में घूस गई। जिससे पुरुष सहित दो महिलाओं की मृत्यु हो गई। वहीं एक गम्भीर रूप से घायल है। तो इस हादसे में एक बच्ची भी खयाल हैं। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम भेजा। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना में मरे लोगों की जानकारी कर उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है। वहीं डीसीएम चालक को भी हिरासत में लिया गया।

हादसे में मां-बेटा व मौसी की मौत

पुलिस जानकारी के मुताबिक तौहीद कादरी (50) दिल्ली में बिजनेस करते है। रविवार को वह अपने परिवार के साथ कानपुर कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे। आज सुबह अपने गांव फतेहपुर जनपद के (खागा) जा रहे थे। जहां महाराजपुर के विराट ढाबा के पास तेज रफ्तार कार खड़ी डीसीएम में पीछे से जा घुसी। जहां कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी चला रहा चालक अदनान पुत्र तौहीद कादरी (23), नूर फातिमा पत्नी तौहीद कादरी, रीना पत्नी लकी (26), तौहीद (50) व अमायरा (5) पुत्री लकी गंभीर रूप से घायल हो गए।

कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाल कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सकों ने नूर फातिमा (40), अदनान (23) व रीना (26) को मृत घोषित कर दिया। वहीं तौहीद कादरी (50) व पांच साल की मासूम अमराया को गंभीर चोटें आईं।हदासे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। महाराजपुर पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेज दिया।महाराजपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हदासे में घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखन सिंह यादव ने बताया कि आज विराट ढाबा के सामने चौकी पुरवामीर थाना महाराजपुर कानपुर नगर में वाहन संख्या 67ई 6501 अर्टिगा जो कानपुर की तरफ से इलाहाबाद की तरफ जा रही थी रोड के किनारे खड़े डीसीएम नंबर UP 62T3170 में पीछे से जाकर घुस गई। अर्टिगा गाड़ी में दो पुरुष, दो महिलाएं व एक 05 साल की बच्ची थी मौके पर एक पुरुष, दो महिलाएं की मृत्यु हो गई। वहीं एक चालक व एक 05 साल की बच्ची को काशीराम इलाज हेतु भेजा गया है जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। मृतकों को मोर्चरी पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, प्रकरम में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा कठोर विधिक कार्यवाही की जा रही है।






Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story