×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur News: भाजपाईयों में जमकर मारपीट, थाने की खिड़कियां और कुर्सियां तोड़ी, पुलिस कर्मी बने तमाशबीन

Kanpur News: मारपीट का मामला बीआरडी इंटर कॉलेज के पास का बताया जा रहा है। जहां कई भाजपा कार्यकर्ताओं में पार्टी के किसी बड़े नेता पर की गई टिप्पणी पर बहस हो गई। इस दौरान कहासुनी के बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे व लाठी-पत्थर चलने लगे।

Anup Pandey
Published on: 17 May 2024 11:10 AM IST
Kanpur News
X

भाजपा समर्थकों के बीच थाने में मारपीट (Pic: Social Media)

Kanpur News: बिल्हौर थाना क्षेत्र में सांसद और विधायक समर्थकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। मामला मारपीट तक आ गया। मारपीट में कई को गंभीर चोटें आईं। इस मामले की सूचना फैली तो दोनों गुटों के समर्थक थाने पहुंच गए। इसके बाद थाना परिसर में ही दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई तो खिड़कियां और कुर्सियां भी तोड़ डाली। ये सब देख पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे।

दो पक्षों में विवाद, जमकर तोड़ फोड़

मारपीट का मामला बीआरडी इंटर कॉलेज के पास का बताया जा रहा है। जहां कई भाजपा कार्यकर्ताओं में पार्टी के किसी बड़े नेता पर की गई टिप्पणी पर बहस हो गई। इस दौरान कहासुनी के बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे व लाठी-पत्थर चलने लगे। जिसमें एक गुट विधायक समर्थित और दूसरा पक्ष सांसद समर्थित बताया जा रहा है।वहीं, मारपीट में घायल भाजपा नेता इंदु शुक्ला अपने साथ मारपीट व सोने की चेन लूट का हवाला दे थाने पहुंचे। वहीं, दूसरा पक्ष जेपी कटियार व उनके समर्थक थाने पहुंचे गए। जहां शिकायत के दौरान फिर से विवाद हो गया। जेपी कटियार ने बताया कि मेरे साथ मारपीट कर कार में तोड़फोड़ की गई है। समर्थकों ने थाने में ही एक दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। जहाँ थाने में भी जमकर तोड़फोड हुई।

पुलिस ने रखी अपनी बात

पुलिस ने बताया कि बीआरडी कॉलेज के सामने अतुल अवस्थी मार्केट में मिठाई की दुकान पर अधिवक्ता इन्दु शुक्ला, कुश अग्निहोत्री खड़े थे। तभी विपक्षी गण स्थानीय नेता जेपी कटियार, रिंकू कटियार निवासी वैष्णों नगर, अर्जुन दिवाकर निवासी वैष्णो नगर, रामू कटियार निवासी अशोक नगर, अंकित वर्मा आदि लोग अधिवक्ता शुक्ला के साथ मारपीट करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के आते ही विपक्षी गण भाग खड़े हुए। इसके बाद अधिवक्ता इन्दु शुक्ला अपने साथियों के साथ थाने आए कि इसी दौरान दूसरा पक्ष जेपी कटियार, विक्रम मिश्रा, लाला कटियार, शिवम कटियार, मन्नत त्रिपाठी, ओमनी कुशवाहा, अमन वर्मा अर्जुन दिवाकर आदि थाने आ गए। जिस पर दोनों पक्षों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते हुए नोक झोंक होने लगी। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को शांत कराया तथा एक पक्ष को थाने से वापस भेजा गया। मौके पर कानून एवम् शांति व्यवस्था संबंधित कोई समस्या नहीं है। वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story