TRENDING TAGS :
Kanpur News: फुटपाथ दुकानदार की गला रेतकर हत्या, मौके पर पुलिस
Kanpur News: डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि मृतक अपने कर्मचारियों के साथ दुकान पर ही सोता था। बुधवार रात को भी वह लोग दुकान पर शराब पी रहे थे। इसके बाद असलम का रक्त रंजीत शव दुकान पर मिला है।
Kanpur News: कानपुर जनपद में चकेरी थाना क्षेत्र के जेके चौराहा के पास फुटपाथ पर दुकान बनाकर रजाई गद्दे बेचने वाले युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना पर डीसीपी पूर्वी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है। मृतक के परिजनों ने साथ काम करने वाले दो कर्मचारियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए और आगे की कार्यवाही कर रही है।
चापड़ से की गई हत्या
मूल रूप से बिहार के हाजीपुर जिला के मनहार गांव निवासी असलम (उम्र 55 वर्ष) पिछले 35 सालों से जाजमऊ के पास परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी शकीला चार बेटे जावेद, फिरोज, अफरोज, चाँद और एक बेटी खुशबू है। पत्नी शकीला ने बताया कि जेके चौराहे पर फुटपाथ पर रजाई गद्दे बनाकर बेचने का काम करते थे। परिवार जाजमऊ स्थित एक प्लाट में रहता है। वहीं, दुकान में दो मजदूर असलम व जगदंबा काम करते हैं। हम लोग भी दुकान में रहते हैं। फुटपाथ पर दुकान होने के कारण रात में असलम और दोनों कर्मचारी भी सोते थे। बीते, बुधवार को दुकानदारी होने के बाद रात में 10 बजे परिजन प्लाट पर चले गए थे।
भतीजे ने देखा शव
गुरुवार सुबह भतीजा जावेद ई-रिक्शा लेकर वहां से गुजरा तो उसने चारपाई पर असलम का रक्तरंजित शव देखा। वहीं, साथी मौके पर नहीं थे। आसपास जानकारी की तो कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दी। जहां डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार समेत चकेरी और जाजमऊ थाने का फोर्स पहुंची और जांच पड़ताल की।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि मृतक अपने कर्मचारियों के साथ दुकान पर ही सोता था। बुधवार रात को भी वह लोग दुकान पर शराब पी रहे थे। इसके बाद असलम का रक्त रंजीत शव दुकान पर मिला है। जबकि उनके दोनों कर्मचारी घटनास्थल से गायब है। पृथम दृष्टया जांच में यह सामने आया है कि असलम का अपने साथियों के साथ नशेबाजी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। जिसके बाद साथी कर्मियों ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और भाग निकले। फिलहाल दोनों कर्मचारियों की तलाश की जा रही है। वहीं, परिजनों ने कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया।