×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur News: सट्टा खेलते पकड़े गए नीतीश कुमार, नाम आते ही लोगों में मची खलबली

Kanpur News: सूत्रों के मुताबिक आईपीएल और वर्ल्ड कप मैच आते ही कानपुर शहर में सट्टेबाज सक्रिय हो जाते है। जो पर्ची के माध्यम से सट्टा खिलवाते है। पूर्व में रहे पुलिस अधिकारियों ने भी कई सट्टेबाज को एक जगह से गिरफ्तार किया है।

Anup Pandey
Published on: 13 Oct 2023 9:33 PM IST
Kanpur News
X

Kanpur News (Pic:Newstrack)

Kanpur News: थाना रेलबाजार पुलिस द्वारा 4 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। इस सट्टे में एक नाम आते ही लोगों के बीच खलबली मच गई। क्षेत्र के लोग देखने पहुंच पहुंच गए। जब पुलिस नीतीश कुमार को जुंए में पकड़ कर अपने साथ ले जा रही थी। पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन एवं अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी एवं सहायक पुलिस आयुक्त छावनी के निर्देश में आज सूचना प्राप्त हुई कि फेथफुलगंज बाजार शुलभ शौचालय के पास कुछ लोग सट्टे का कारोबार कर रहे है। थाना रेलबाजार पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 04 अदद पीले कपड़े के बन्डल जिसमे 55580 रुपये व 18 अदद सट्टा पर्ची व 02 अदद डायरी व 04 अदद डाट पेन बरामद हुआ।थाना पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पकड़े गए अभियुक्त अम्बुज शाहू पुत्र अजय साहू निवासी 554 फेथफुलगंज थाना रेलबाजार कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष, वरूण कुमार पुत्र राजकुमार निवासी 545 मीरपुर कैन्ट हरदेव मन्दिर के पास थाना रेलबाजार कानपुर उम्र 21 वर्ष, नीतीश कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी हाता नं 01 रेलबाजार थाना रेलबाजार कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष और राजेन्द्र शाहू पुत्र बुद्दू लाल शाहू निवासी 144 फेथफुलगंज थाना रेलबाजार कानपुर नगर के निवासी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप नि0 दिग्विजय सिंह, उप नि0 गजेन्द्र सिंह चाहर, कॉन्स्टेबल रवि बाबू किरन, कॉन्स्टेबल अकुर कुमार, हेड कांस्टेबल आरिफ हुसैन,कांस्टेबल चरन सिंह मौजूद रहे।

आईपीएल और वर्ल्ड कप आते ही सक्रिय हो जाते है सट्टेबाज

सूत्रों के मुताबिक आईपीएल और वर्ल्ड कप मैच आते ही कानपुर शहर में सट्टेबाज सक्रिय हो जाते है। जो पर्ची के माध्यम से सट्टा खिलवाते है। पूर्व में रहे पुलिस अधिकारियों ने भी कई सट्टेबाज को एक जगह से गिरफ्तार किया है। लेकीन पुलिस की लचर कार्यवाही से ये सट्टा फिर से फल फूल जाता है।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story