×

Kanpur News: पुलिस परीक्षा में पकड़े गए चार मुन्ना भाई, आरोपी बोले मोटी रकम के लिए करते है काम

Kanpur News: आज उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फिर दलाल और मुन्ना भाई सक्रिय रहें। वहीं इन मुन्ना भाईयों और दलालों पर पुलिस और एसटीएफ की नजर बनी रही, जहां पुलिस और एसटीएफ ने जूही और योगेंद्र बिहार निवासी दलालों को पकड़ा तो वहीं कल्याणपुर से चार मुन्ना भाईयों को नकल सामग्री के साथ गिरफ्तार किया।

Anup Pandey
Published on: 17 Feb 2024 9:42 PM IST
4 touts caught in Uttar Pradesh Police constable recruitment exam
X

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में 4 दलाल पकडे गए: Photo- Newstrack

Kanpur News: आज उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फिर दलाल और मुन्ना भाई सक्रिय रहें। वहीं इन मुन्ना भाईयों और दलालों पर पुलिस और एसटीएफ की नजर बनी रही, जहां पुलिस और एसटीएफ ने जूही और योगेंद्र बिहार निवासी दलालों को पकड़ा तो वहीं कल्याणपुर से चार मुन्ना भाईयों को नकल सामग्री के साथ गिरफ्तार किया।

चार अभियुक्त हुए गिरफ्तार

17/18 फरवरी को आयोजित होने वाली उ०प्र० पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने व वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर सोल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाले गिरोह के चार सदस्य 1. अजय कटियार पुत्र अमर कटियार निवासी नेवादा सुजान थाना शिवराजपुर 2. वीरपाल सिंह उर्फ सीन्टू पुत्र विनोद कुमार निवासी सलेमपुर देवीपुर थाना रुरा कानुपर देहात 3. अनिल कुमार कटियार उर्फ रामजी पुत्र अमर सिंह कटियार निवासी भैसऊ थाना शिवराजपुर 4. नीरज कुमार पुत्र श्यामबाबू निवासी बिहार चौकी थाना डेरापुर कानपुर देहात को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कल्यानपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ टीम ने आज गिरफ्तार किया। पुलिस और एसटीएफ द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध करने का तरीका

अभियुक्तों ने पुछताछ में बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों के द्वारा पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व पेपर लीक करने एवं परीक्षा पास कराने का लालच देकर कि उनकी पहुँच ऊपर तक है ,यह बात कहकर फर्जी तरीके से कूटरचित पेपर एवं मोहर तैयार कर अभ्यर्थियों पर प्रभाव बनाकर धन उगाही करते हैं। और हम लोग इस काम के द्वारा मोटी कमाई करते है।

बरामद सामग्री

1 माइक्रोफ़ोन इलेक्ट्रोनिक डिवाइस,2 कूट रचित मुहर,4 एडमिट कार्ड पुलिस भर्ती परीक्षा,6 विभिन्न बैंको के चेक, 14 सैच्छिक प्रमाण पत्र,5 मोबाइल फ़ोन,4 आधार कार्ड,2 ड्राइविंग कार्ड, 2 वोटर कार्ड, 4 पैन कार्ड, 2 एटीएम कार्ड,24190 रुपये नगद, 1 इंक स्टाम्प,बैगन आर कार,अर्टिगा कार बरामद हुई है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story