×

Kanpur News:"प्रभु आ रहे" पर रील ने तोड़ी मर्यादा, गंगा बैराज पर अश्लीलता का प्रदर्शन

Kanpur News: एक रील्स मेकर ने 'प्रभु आ रहे' गाने पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो शहर के गंगा बैराज इलाके में शूट किया गया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया और विवाद का कारण बन गया।

Avanish Kumar
Published on: 7 Jan 2025 10:01 AM IST
Kanpur News
X

Kanpur News  (social media)

Kanpur News: सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल करने का जुनून अब हदें पार कर रहा है। हाल ही में एक रील्स मेकर ने 'प्रभु आ रहे' गाने पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो शहर के गंगा बैराज इलाके में शूट किया गया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया और विवाद का कारण बन गया।

इस वीडियो में एक युवक और युवती ने अशोभनीय हरकतें करते हुए 'प्रभु आ रहे' गाने को अपने वीडियो का बैकग्राउंड बनाया। इस वीडियो को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है। वायरल वीडियो का मामला जब पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत नवाबगंज पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शहर के जागरूक नागरिकों और धार्मिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर फेम पाने की होड़ में युवा वर्ग मर्यादा और सामाजिक जिम्मेदारियों को भूलता जा रहा है। इसके चलते सरकार और प्रशासन से इस तरह के कृत्यों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए अक्सर युवा इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकतें करते हैं। प्रशासन अब इस तरह की घटनाओं पर नजर रखते हुए कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रहा है ताकि गंगा बैराज जैसे स्थानों की गरिमा बनी रहे।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story