×

Gujrat Helicopter Crash: पोरबंदर हेलीकॉप्टर हादसा, तीन शहीद जवानों में कानपुर के सुधीर यादव भी

Kanpur News: सुधीर का पार्थिव शरीर पोरबंदर से दिल्ली लाया जाएगा और फिर वहां से कानपुर पहुंचाया जाएगा। इस वजह से परिवार ने पोरबंदर के लिए यात्रा स्थगित कर दी।

Avanish Kumar
Published on: 6 Jan 2025 7:39 AM IST
Gujrat Helicopter Crash
X

Sudhir Yadav  (photo: social media ) 

Kanpur News: पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में कानपुर के श्याम नगर निवासी सुधीर यादव भी शामिल थे। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही कानपुर में शोक की लहर दौड़ गई।

सुधीर यादव, जो भारतीय तटरक्षक बल में पायलट थे, मूल रूप से कानपुर देहात के हरकिशनपुर गांव के निवासी थे। पिछले 18 वर्षों से उनका परिवार कानपुर नगर के श्याम नगर में रह रहा था। सुधीर के बड़े भाई धर्मेंद्र भारतीय वायुसेना में तैनात हैं और इस समय उनकी पोस्टिंग असम में है। धर्मेंद्र ने बताया कि सुधीर की शादी केवल 10 महीने पहले हुई थी। उनकी पत्नी, आवृत्ति नैथानी, पटना में न्यायिक अधिकारी हैं।

सुधीर का पार्थिव शरीर पोरबंदर से दिल्ली लाया जाएगा

सुधीर की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। उनके माता-पिता को पोरबंदर ले जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन बाद में यह सूचना मिली कि सुधीर का पार्थिव शरीर पोरबंदर से दिल्ली लाया जाएगा और फिर वहां से कानपुर पहुंचाया जाएगा। इस वजह से परिवार ने पोरबंदर के लिए यात्रा स्थगित कर दी।

सुधीर की इस असामयिक मृत्यु ने उनके परिवार और पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनके पड़ोसी और जानने वाले उन्हें मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति के रूप में याद कर रहे हैं। सुधीर का जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित था, और उनकी शहादत ने उनके परिवार को गर्व के साथ-साथ गहरे दुख में डाल दिया है। कानपुर में सुधीर यादव की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने की संभावना है, जो अपने इस वीर सपूत को अंतिम विदाई देंगे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story