TRENDING TAGS :
Kanpur News: वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत की जीत को लेकर शहर में हुआ हवन पूजन
Kanpur News: जहां एक तरफ छठ पर्व को लेकर देश भर में लोग पूजा अर्चना की तैयारी कर रहे हैं। तो वहीं वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत की जीत को लेकर कानपुर शहर में सभी धर्म के लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं।
Kanpur News: जहां एक तरफ छठ पर्व को लेकर देश भर में लोग पूजा अर्चना की तैयारी कर रहे हैं। तो वहीं वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत की जीत को लेकर कानपुर शहर में सभी धर्म के लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ गोविंद नगर साउथ सिटी व शहर में देखने को मिला है। जहां लोगों ने भारत की जीत को लेकर हवन पूजन किया।
फाइनल मैच है कल
19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होना है। इस मैच में भारत टीम की जीत हो और वह वर्ल्ड कप अपने नाम करे। इसके लिए पूरे भारत वर्ष में लोग पूजा अर्चना करते नजर आ रहे है। वहीं पूरे भारतवासी दुआ कर रहे हैं। भारत की जीत को लेकर हवन-पूजन भी किया जा रहा है। कानपुर शहर के गोविन्द नगर में भी भारत की जीत की दुआ करते हुए सुंदरकांड के पाठ के बाद हवन-पूजन करवाया गया। तो वहीं शहर सिटी के बाबा बनखंडेश्वर मंदिर में सनातन धर्म के लोगों ने पूजा अर्चना हवन कर भारत की जीत की दुआ मांगी।
15 को हुआ था न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल मैच
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को हराकर भारत की टीम फाइनल में पहुंची है। जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया था।तो वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंची है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को फाइनल मैच होगा।
एक आईपीएस भी कर चुके है भारत जीत की भविष्यवाणी
भारत की जीत को लेकर कानपुर कमिश्नरेट के एक आईपीएस भी भविष्यवाणी कर चुके हैं। वहीं ज्वाइन सीपी आनन्द प्रकाश तिवारी जो कि इनकी भविष्यवाणी सेमीफाइनल मैच में भारत को जीत दिला चुकी है। तो वहीं इनकी भविष्यवाणी फाइनल में भारत की जीत की बता रही है।