×

Kanpur News: गर्मी में गश खाकर गिरा हेड कांस्टेबल, वीडियो बनाता रहा दरोगा, मौत

Kanpur News: हेड कॉन्स्टेबल को चौराहे पर चक्कर आ गया और गश खाकर गिर गया। उसे अस्पताल न ले जाकर पास में खड़े दारोगा तड़पते हुए हेड कॉन्स्टेबल का वीडियो बनाता रहा।

Anup Pandey
Published on: 18 Jun 2024 9:36 PM IST
Head constable fainted in the heat, inspector kept making video, death
X

गर्मी में गश खाकर गिरा हेड कांस्टेबल, वीडियो बनाता रहा दरोगा, मौत: Photo- Newstrack

Kanpur News: कानपुर जिले में आज एक घटना ऐसी सामने आई कि जहां छुट्टी लेकर घर जा रहे एक हेड कॉन्स्टेबल को चौराहे पर चक्कर आ गया और गश खाकर गिर गया। उसे अस्पताल न ले जाकर पास में खड़े दारोगा तड़पते हुए हेड कॉन्स्टेबल का वीडियो बनाता रहा। जहां कुछ देर बाद अस्पताल में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दारोगा बनाता रहा वीडियो

साथी पुलिस कर्मी से मिली जानकारी के अनुसार झांसी के रहने वाले हेड कांस्टेबल बृज किशोर सिंह आज तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने घर झांसी जा रहे थे। स्टेशन के बाहर घंटाघर चौराहे पर गर्मी के कारण गश खाकर वह जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद वहां तैनात दारोगा उनके पास आए और हेड कांस्टेबल को एक युवक सहायता दिए है तो वहीं पास आए दारोगा उनकी मदद की जगह उनका वीडियो बनाने लगे। इसको देख आस पास के राहगीर भी हैरान हो गए।

वहीं व्यापारियों की सहायता से फिर हेड कांस्टेबल को अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। वहीं दारोगा वीडियो न बनाकर हेड कांस्टेबल को समय पर अस्पताल ले जाता तो उसकी जान बच सकती थी।

सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज मो मोहसिन खान ने बताया कि मुख्य आरक्षी बृज किशोर सिंह जो कि पुलिस लाइन कानपुर नगर में नियुक्त थे।आज तीन दिवस अवकाश पर रवाना होकर अपने घर झॉसी जा रहे थे। सेन्ट्रल स्टेशन पर अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाया गया।जहां पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story