×

Kapur News : IIT कानपुर की पीएचडी छात्रा ने ACP मोहसिन खान पर लगाया रेप का आरोप, पढ़ाई के दौरान हुई मुलाकात

Kanpur News : उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर खाकी को शर्मसार कर दिया है। आईआईटी कानपुर की पीएचडी छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाया है।

Rajnish Verma
Published on: 12 Dec 2024 5:55 PM IST (Updated on: 12 Dec 2024 6:46 PM IST)
Kapur News : IIT कानपुर की पीएचडी छात्रा ने ACP मोहसिन खान पर लगाया रेप का आरोप, पढ़ाई के दौरान हुई मुलाकात
X

Kanpur News : उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर खाकी को शर्मसार कर दिया है। आईआईटी कानपुर की पीएचडी छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एसीपी के खिलाफ कानपुर के कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने ACP मोहसिन खान को पद से हटा दिया और पुलिस हेडक्वार्टर लखनऊ से अटैच कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कानपुर के कलेक्टरगंज एसीपी मोहसिन खान आईआईटी से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं। इस दौरान यहां रिसर्च स्कॉलर के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ गईं थी, जो बाद में प्यार में बदल गईं। इसके बाद जब छात्रा को पता चला कि वह शादीशुदा है, इस पर वह नाराज हो गई। वहीं, आरोपी मोहसिन खान ने पत्नी से तलाक देने की बात कही थी, इसके बाद भी छात्रा नहीं मानी और उसने शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देश पर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा और एसीपी अर्चना सिंह आईआईटी पहुंची। यहां पूछताछ में आरोप सही पाया गया है।

पुलिस ने बताया कि छात्रा से तहरीर प्राप्त करके एसीपी मोहसिन के खिलाफ कल्याणपुर थाने में एफआईआर कराई गई है। इस मामले की गहनता से जांच के लिए एसीपी ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया, ताकि निष्पक्ष तरीके से जांच हो सके। वहीं, एसीपी मोहसिन को पुलिस मुख्यालय, लखनऊ अटैच कर दिया गया है।

बता दें कि मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं। वह कानपुर में तैनात है। इससे पहले वह आगरा और अलीगढ़ में भी तीन-तीन साल सेवाएं दे चुके हैं। पुलिस महानिदेशक (DGP) ने इसी साल 15 अगस्त पर मोहसिन खान को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया था।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story