TRENDING TAGS :
Kanpur News: आईआईटी कानपुर का 13वां उद्यमशीलता शिखर सम्मेलन, 17 जनवरी से
Kanpur News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर 17 से 19 जनवरी, 2025 तक अपना 13वां वार्षिक उद्यमशीलता शिखर सम्मेलन (ई-समिट) आयोजित करने जा रहा है।
Kanpur News:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर 17 से 19 जनवरी, 2025 तक अपना 13वां वार्षिक उद्यमशीलता शिखर सम्मेलन (ई-समिट) आयोजित करने जा रहा है। इस वर्ष का समिट 'रिफ्लेक्शन ऑफ रिज़िल्यन्स' थीम पर आधारित होगा, जो यह दर्शाएगा कि कैसे चुनौतियाँ नवाचार और विकास के लिए प्रेरणा बन सकती हैं। समिट में उद्यमशीलता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी, और यह नवप्रवर्तकों, उद्यमियों, उद्योग विशेषज्ञों और निवेशकों के लिए एक आदान-प्रदान का बेहतरीन मंच बनेगा।
ई-समिट की शुरुआत 2012 में हुई थी और तब से यह समिट नवाचार और उद्यमशीलता के क्षेत्र में एक अहम भूमिका निभा रहा है। इस समिट के माध्यम से विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञ एक साथ मिलकर विचारों का आदान-प्रदान करते हैं, जिससे नए उद्यमियों को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलता है।
आईआईटी कानपुर के निदेशक, प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा, "ई-समिट नवाचार, दृढ़ता और उद्यमिता की भावना का प्रतीक बन चुका है। इस वर्ष की थीम 'रिफ्लेक्शन ऑफ रिज़िल्यन्स' के तहत, हम उन संघर्षों और सफलताओं का सम्मान करेंगे जो उद्यमिता के रास्ते में आते हैं। यह समिट न केवल एक शैक्षिक अनुभव होगा, बल्कि यह उद्यमियों को आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार भी करेगा।"
समिट के दौरान कई प्रमुख वक्ता और उद्योग जगत के लीडर एक मंच पर होंगे। इनमें रिलायंस के आलोक अग्रवाल और स्क्रैबल के नवीन तिवारी शामिल होंगे, जो नेतृत्व और नवाचार पर अपने विचार साझा करेंगे। इसके अतिरिक्त, बीएसई के सुंदररामन राममूर्ति व्यापार और वित्तीय बाजारों के परिदृश्य पर चर्चा करेंगे, जबकि भारत टीवी के रजत शर्मा और बोट के संस्थापक अमन गुप्ता उद्यमिता पर अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे। डिजिटल इनोवेटर थारुण नाइक भी इस समिट में हिस्सा लेंगे।
इस वर्ष समिट का एक विशेष आकर्षण 'शीवोल्यूशन समिट' होगा, जिसमें महिलाओं के नेतृत्व पर चर्चा की जाएगी। इसमें विदिता कोचर और श्रुति चतुर्वेदी जैसे प्रमुख नेतृत्वकर्ता अपने विचार साझा करेंगे।
समिट में 30 लाख रुपये के पुरस्कार पूल के साथ विभिन्न कार्यशालाएँ और प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी, जो प्रतिभागियों को अपने उद्यमशीलता कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेंगी। साथ ही, अपस्टार्ट'24 प्लेटफॉर्म स्टार्टअप्स को निवेशकों और उद्यम पूंजीपतियों से जोड़ने में मदद करेगा। यह समिट एक ऐसा अवसर है, जहां आने वाले उद्यमियों को नवाचार, रचनात्मकता और नेतृत्व के लिए प्रेरणा मिलेगी।