×

Kanpur News: IIT छात्रा से रेप मामले में ACP मोहसिन खान पहुंचे हाई कोर्ट, FIR रद्द कराने की रखी मांग

Kanpur News: एसीपी मोहसिन खान गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट पहुँच चुके हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Dec 2024 1:04 PM IST (Updated on: 19 Dec 2024 1:12 PM IST)
Kanpur News
X

Kanpur News

Kanpur News: आईआईटी छात्रा से दुष्कर्म मामले में फंसे एसीपी मोहसिन खान हाई कोर्ट पहुँच चुके हैं। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए एसीपी मोहसिन खान ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द कराने की मांग की है। इस मामले में सुनवाई आज यानी गुरूवार को होगी। पुलिस ने हाई कोर्ट की नोटिस पर अपना पक्ष रखते हुए रिपोर्ट अभियोजन को भेज दी है।

बता दें कि कलक्टरगंज और क्राइम ब्रांच के एसीपी रहे मोहसिन खान पर IIT की शोध छात्रा से यौन शोषण का बड़ा आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर कल्याणपुर थाने में 12 दिसंबर 2024 को एफआइआर भी दर्ज किया गया है। जैसे ही मोहसिन खान पर मुक़दमा दर्ज किया गया तुरंत उनका नांतरण पुलिस मुख्यालय कर दिया गया। बता दें कि इस मामले में जांच के लिए डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा की निगरानी में चार सदस्यीय जांच समिति जांच कर रही है।

गिरफ्तारी न होने पर छात्रा ने उठाये सवाल

बता दें कि अभी तक एसीपी की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित छात्रा ने कई सवाल उठाये हैं। पिछले दिनों पीड़ित छात्रा को अदालत के सामने पेश किया गया था जहाँ छात्र ने इतने गंभीर मामले में गिरफ्तारी न होने और निलंबन न होने पर सवाल उठाए थे। कमिश्नरेट पुलिस को सवालों के घेरे में लेते हुए छात्रा ने कहा कि गिरफ्तारी इसीलिए नहीं हो रही है ताकि मोहसिन को अदालत से कुछ राहत मिल सके। और अब वही होता भी दिखाई दे रहा है। क्योंकि मोहसिन खान एफआइआर रद कराने के लिए हाई कोर्ट पहुंच गए हैं।

इस मामले को लेकर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर इस केस से जुड़े सारे रिपोर्ट बनाकर अभियोजन को भेज दिया गया है। इस प्रकरण में गुरुवार को अदालत में बहस होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एसीपी मोहसिन खान का पक्ष इरफान सोलंकी का केस लड़ने वाले अधिवक्ता और पूर्व एडवोकेट जनरल रहे एडवोकेट इरफान उल्लाह के साथ एडवोकेट विक्रम सिंह रखेंगे।




Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story