×

Kanpur News: महिला वार्डन पर छात्राओं ने लगाया गंभीर आरोप, छात्राओं ने कानपुर कमिश्नर से की शिकायत

Kanpur News: इन्द्रा नगर कल्याणपुर में एक मारपीट मामला सामने आया है। यहां की वार्डन पर छात्राओं ने मारपीट का आरोप लगाया है।

Avanish Kumar
Published on: 21 Dec 2024 10:14 PM IST
Kanpur News ( Pic- Newstrack)
X

Kanpur News ( Pic- Newstrack)

Kanpur News: कल्याणपुर के राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास, इन्द्रा नगर कल्याणपुर में एक मारपीट मामला सामने आया है। यहां की वार्डन पर छात्राओं ने मारपीट का आरोप लगाया है। छात्राओं का कहना है कि वार्डन आए दिन शराब के नशे में लड़कियों के साथ मारपीट और जातिसूचक गलियां देती हैं। आईआईटी पांडु नगर से पढ़ाई कर रही कन्नौज निवासी छात्रा ने अपनी साथी छात्राओं के साथ कानपुर कमिश्नर को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है और वार्डन के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

मारपीट की और जाति सूचक गालियां दीं

पीड़ित छात्रा ने बताया कि राजकीय छात्रावास की वार्डन ने शराब पीकर नशे की हालत में देर रात उनके छात्रावास रूम नं0-16 में घुसकर बगैर किसी कारण बाल पकड़कर, लात-घूंसों, थप्पड़ों से बुरी तरह पिटाई की। इसके अलावा, पीड़िता ने बताया कि वार्डन ने उन्हें जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया और भद्दी-भद्दी गालियां दीं। पीड़िता ने यह भी बताया कि जब उन्होंने पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो वार्डन ने उन्हें धमकी दी कि वह उनका कैरियर बर्बाद कर देगी और छात्रावास से निकाल देगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जांच के आधार पर की जाएगी कर्यवाही

पूरे मामले को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर अभिषेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास जो कि कल्याणपुर में स्थित है,वहाँ रहने वाली एक छात्रा के द्वारा इस बात की शिकायत की गई है कि दो दिवस पूर्व रात्रि में वहाँ कार्यरत एक महिला के द्वारा उनके साथ उनके रूम में घुसकर मारपीट की गई। मामले की जांच की जा रही है। यहाँ छात्रावास में रहने वाली अन्य बालिकाओं और कार्यरत अन्य महिला कर्मचारियों से भी पूछ्ताछ की जा रही है। प्रकरण में बाद जांच जो भी तथ्य सामने आएँगे उस पर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story