×

Kanpur: दरोगा कर सकता हैं CM की हत्या.., धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

Kanpur: जिले में एक सिरफिरे युवक ने सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखकर सनसनी फैला दी। उसने एक्स पर लिखा क्राइम ब्रांच का दरोगा सीएम की हत्या कर सकता है।

Anup Pandey
Published on: 16 Jun 2024 10:05 AM GMT
kanpur news
X

सोशल मीडिया पर सीएम की हत्या की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार (न्यूजट्रैक)

Kanpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को कानपुर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी युवक ने ’कुंवर राजपूत’ नाम के अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि कानपुर क्राइम ब्रांच का दरोगा आरिफ, मुख्यमंत्री की हत्या कर देगा। पोस्ट को देख कानपुर पुलिस ने धमकी भरा मैसेज पोस्ट करने वाले दीपक श्रीवास्तव को प्रयागराज से अरेस्ट करके जेल भेज दिया।

पुलिस ने मामले का किया खुलासा

पुलिस उपायुक्त अपराध मनीष सोनकर ने बताया कि 14 जून 2024 को अपराध शाखा स्वॉट टीम में नियुक्त उपनिरीक्षक मोहम्मद आरिफ द्वारा सूचना दी गई कि 12 जून 2024 को समय रात 10.22 से 10.27 बजे तक मोबाइल नंबर 7738711503 से मेरे पर्सनल नंबर 9454467401 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन बार कॉल करके मुझे गाली गलौज, धर्म से संबंधित अपशब्द, जाति सूचक शब्द व जान से मार हत्या करने के संबंध में धमकी दी गई।

कॉल करने वाला खुद का नाम कुंवर राजपूत बता रहा था। मुझे धमकी दी गई कि मैं सुबह तक तुम्हारे छवि धूमिल कर तुम्हें जेल भिजवाकर रहूंगा। मैं कुछ ऐसा लिखूंगा जिससे शासन पूरा तुम्हारे खिलाफ हो जाएगा। वह तुम्हें जेल में भेज देंगे। इसके बाद ट्विटर अकाउंट पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की हत्या करने की बात मेरे नाम से प्रसारित कर दी गयी। इस सूचना पर साइबर थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 47/ 2024 धारा 419/ 420/ 500/ 507/ 295 ए भादवी एवं 66क आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक श्रीवास्तव पुत्र कामता श्रीवास्तव निवासी ग्राम कुनिया खुर्द थाना सुहागी जिला रीवा मध्य प्रदेश को सर्विलांस की मदद से ग्राम बड़ोखर थाना कुराव, जिला प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार भेजा गया।

बातों से लगा सिरफिरा

आरोपी दीपक ने बताया कि वह 10वीं तक पढ़ा है। प्रयागराज में वह अपनी मौसी के घर पर रहकर ड्राइवर का काम करता है। मूल रूप से रीवा का रहने वाला है। पूछताछ में वह सिरफिरा निकला। हर बात का जवाब उल्टे सीधे और फिल्मी स्टाइल में दे रहा था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। वहीं आरोपी और दरोगा एक-दूसरे को जानते तक नहीं है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story