TRENDING TAGS :
Kanpur News: बिठूर महोत्सव में कैलाश खेर के गीतों का होगा आगाज, मैथिली ठाकुर और हेमंत ब्रजवासी देंगे प्रस्तुति
Kanpur News: बिठूर महोत्सव को चार चांद लगा के लिए मैथिली ठाकुर हेमंत बृजवासी भी आयेंगे। जिनका गायन भी अलग-अलग दिन होगा। दोनों कलाकारों के कार्यक्रम को देख शासन पूरी तैयारी किए हुए है।
Kanpur News: कानपुर में आज यानि शनिवार से बिठूर महोत्सव शुरू होने जा रहा है। जिसका शुभारंभ एमएसएमई मंत्री राकेश सचान करेंगे। ये महोत्सव तीन दिवसीय होगा। पहले दिन ये कार्यक्रम में शाम सात बजे से शुरु हो जायेगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में गायक कैलाश खेर, मैथिली ठाकुर और हेमंत ब्रजवासी आ रहे हैं। इसके अलावा देश-विदेश में अपनी छाप छोड़ने वाले कवि हेमन्त पाण्डेय भी आयेंगे।
आवाज सुन झूमने लगते है लोग
इस महोत्सव में आज गायक कैलाश खेर आयेंगे। इनकी आवाज हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देती है। जहां आज सरसैया घाट से गंगा हाफ मैराथन में शहर दौड़ा और समापन महोत्सव स्थल पर होगा। जिसकी तैयारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार के साथ कर ली है। वहीं घाटों की सफ़ाई भी कर दी गई है। इस महोत्सव में आर्ट गैलरी लगाई गई है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश की स्वाधीनता तक का इतिहास जान सकेंगे। नाना साहब स्मारक के संग्रहालय में निशुल्क सुविधा रहेगी। नाना साहब स्मारक को सजा दिया गया है। प्रथम स्वाधीनता संग्राम के सेनानियों की प्रतिमाओं से शौर्य झलक रहा है।
हेमंत ब्रजवासी और मैथिली ठाकुर भी आयेगें
इस महोत्सव को चार चांद लगा के लिए मैथिली ठाकुर हेमंत बृजवासी भी आयेंगे। जिनका गायन भी अलग-अलग दिन होगा। दोनों कलाकारों के कार्यक्रम को देख शासन पूरी तैयारी किए हुए है। मंच से लेकर पूरे स्मारक को भव्य सुंदर बनाने के साथ 25 जिलों के स्टॉल लगाए गए हैं।
कार्यक्रम का समय
सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, रंगोली, स्लोगन व कला प्रतियोगिता दोपहर 12 से 4:00 बजे तक होगा, गंगा आरती शाम 5:00 से 6:00 बजे तक और महोत्सव का शुभारंभ समारोह शाम छह से सात बजे तक होगा। इसके बाद कैलाश खेर की प्रस्तुति शाम सात से नौ बजे तक होगी। कवि सम्मेलन रात नौ बजे से 11 बजे तक होगा। वहीं, इस कार्यक्रम में लाखों की भीड़ को देख शासन ने तैयारी पूरी कर ली है और जिला प्रशासन पूरी तरह घाट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक दिखाई दे रहा है।
मुख्यमंत्री को किया गया आमंत्रित
इस महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है। इसका समापन 12 फरवरी को होगा। इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं। जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने बताया कि मुख्यमंत्री समापन पर आ सकते हैं। इस कार्यक्रम के लिए विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है।