×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur News: योगी जी ईमानदारी की बात कर रहे है, यहां पुलिस लूट मचाएगी ये मैं नहीं होने दूंगा, देखें बीजेपी विधायक का वीडियो

Kanpur News: सरकार योगी जी की है, लूट का लाइसेंस नहीं दिया-बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा

Anup Panday
Published on: 4 Jun 2023 2:23 PM IST

Kanpur News: आपके हाथ में कंट्रोल नहीं है।शनिवार को आना है पूरी पब्लिक के साथ थाने में आकर बैठ जाऊंगा, पूरी पब्लिक को बुला रहा हूं, जहां जहां से लूट मची है। दरोगा व थाना प्रभारी लूट मचा रखे है। आप तैयारी रखिए,आप करा पाए तो करा लीजिए मैं आ रहा हूं

50000 में लूट की लगा दी एफआर

दो तिवारी भाईयों में हुई मारपीट में दरोगा संजीव कुमार ने एफआर लगा दी, दो भाई आपसी विवाद में लड़ गए तो क्या लूट हो गई। दो महीने पहले हमने एक को छुड़वाया था। फिर उसी में लूट की एफआर लग गई। बहुत हो गया शुक्ला जी, अब नहीं हो पाएगा। पुलिस की लूट से पूरा कस्बा परेशान है।छवि मत खराब करिए सरकार की देख लीजिए।100 आदमी हमको घेर कर बैठा है।

बिठूर विधानसभा से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा का वीडियो हुआ वायरल

एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला को फोन पर साढ़ थाना प्रभारी सचिदानंद और थाने के दरोगा संजीव कुमार की शिकायत विधायक कर रहे हैं।विधायक बोले लूट मचा रखी है ,कहा देख लीजिए वरना जनता के साथ बैठेंगे आकर थाने में ।सांगा बोले सरकार योगी जी की है लूट का लाइसेंस नहीं देंगे ।पुलिस लूट मचाएगी तो ये होने नहीं देंगे ।विधायक के पास पीड़ित ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे थे।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बीजेपी विधायक का वीडियो ।



\
Anup Panday

Anup Panday

Next Story