TRENDING TAGS :
इंस्टा में फॉलो करने पर यूपी के इस शहर में मिल रहा सोना, लोगों की लगी लंबी कतारें
UP: सोशल मीडिया का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। फेमस होने के लिए कुछ भी कर रहे हैं।
Photo: Social Media
UP: सोशल मीडिया पर वायरल और फेमस होने का लोगों में भूत सवार है। कोई तरह तरह के वीडियो बना रहा तो कुछ लोग लुभा रहे हैं। ऐसी ही एक खबर है उत्तर प्रदेश के कानपुर से। यहां पर एक ज्वेलर्स ने फॉलो करने के बदले सोना बांटने का ऐलान किया है। इसके बाद एक एक करके स्टोर के बाहर लंबी कतार लग गई। बड़ी संख्या में महिलाएं लाइन में लग कर अपना तोहफा ले रही हैं।
दरअसल, सुनार ने पॉपुलर होने का अनोखा तरीका अपनाया। कानपुर बर्रा 6 इलाके के चित्रांश ज्वेलर्स ने इंस्टाग्राम पर फॉलो करने पर सोना देने की घोषणा कर दी। सुनार ने घोषणा की कि जो लोग इंस्टाग्राम में जाकर फॉलो करेंगे उनको नाक में पहनी जाने वाली सोने की कील गिफ्ट के तौर पर देंगे। इस घोषणा के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोगों ने जाकर नंबर लगाया। वहीं, फॉलो करने के बाद महिलाओं ने अपना तोहफा प्राप्त भी कर लिया है। दुकानदारों का कहना है कि इसके पीछे मकसद था कि लोग हमारी दुकान को जाने। आजकल इस तरह लुभावनी घोषणा करके अपनी मार्केटिंग कर रहे हैं।
बड़ी संख्या में कानपुर के इनफ्लूएंसर सोशल मीडिया पर छाए
सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कंटेंट क्रिएट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इन दिनों कनपुरिया भइया, कपिल कनपुरिया, नमन समेत कई बड़े इनफ्लूएंसर छाए रहते हैं। वहीं, कानपुर के एल्डिको में रहने वाली शिवानी कुमारी वीडियो बनाते बनाते बिग बॉस ओटीटी में पहुंच गई। शिवानी कुमारी मूलतः इटावा की रहने वाली हैं, एल्डिको में घर लेकर रहती हैं।