×

Kanpur News: ACP मोहसिन खान को बड़ा झटका, IIT कानपुर से नहीं कर पायेंगे PhD, रेप का लगा है आरोप

Kanpur News: IIT छात्रा से रेप के आरोपी ACP मोहिसन खान को बड़ा झटका लगा है। मोहसिन खान अब IIT कानपुर से PhD नहीं कर सकेंगे। यूपी पुलिस ने उन्हें दी गई एनओसी को कैंसिल कर दिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 28 Dec 2024 2:19 PM IST
ACP Mohsin Khan
X

ACP Mohsin Khan (Photo: Social Media)

Kanpur News: IIT छात्रा से रेप के आरोपी ACP मोहिसन खान को बड़ा झटका लगा है। मोहसिन खान अब आईआईटी कानपुर से PhD नहीं कर सकेंगे। यूपी पुलिस ने उन्हें दी गई एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) को कैंसिल कर दिया है, और इस बारे में आईआईटी कानपुर प्रशासन ने पुष्टि की है। वहीं, एसीपी मोहसिन खान को एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) के सामने अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। दूसरी FIR में पीड़िता का बयान भी दर्ज कराया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी एसीपी फिलहाल कानपुर में ही मौजूद हैं और राहत की तलाश में अपने करीबी रिश्तेदारों से मुलाकात कर रहे हैं। एसआईटी ने उन्हें 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि वे इस समय सीमा के भीतर अपना बयान दर्ज कराएं।

पीड़िता ने एसीपी और उनके अधिवक्ता के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें पीड़िता के बयान भी लिए जाएंगे। पीड़िता आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है, जिसके बाद एसीपी ने एसआईटी के सामने अपना पक्ष रखने की बात कही है। वह शनिवार को एसआईटी के सामने अपनी बात रखेंगे।

रेप का है आरोप

यह मामला कानपुर के कल्यानपुर थाने में दर्ज हुआ, जहां एसीपी मोहसिन के खिलाफ आईआईटी कानपुर की छात्रा ने रेप और अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था। छात्रा ने आरोप लगाया कि 3 दिसंबर 2023 को एक कार्यक्रम में एसीपी से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। एसीपी मोहसिन ने उसे जून 2024 में पीएचडी के लिए एडमिशन दिलाने का झांसा दिया और बाद में शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। छात्रा की शिकायत पर एसीपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कौन है मोहसिन खान

बता दें कि मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं। वह कानपुर में तैनात है। इससे पहले वह आगरा और अलीगढ़ में भी तीन-तीन साल सेवाएं दे चुके हैं। पुलिस महानिदेशक (DGP) ने इसी साल 15 अगस्त पर मोहसिन खान को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया था।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story