×

Kanpur news: दीवार में सेंध कर चोरों ने लाखों का माल किया पार

Kanpur news: महाराजपुर क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार रात को भी चोरों ने एक दुकान की दीवार में सेंध लगा लाखों का माल पार कर दिया।

Anup Pandey
Published on: 29 March 2024 2:00 PM IST
Kanpur News
X

चोरों ने दीवार में लगाई सेंध source: Newstrack 

Kanpur news: कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार रात को भी चोरों ने एक दुकान की दीवार में सेंध लगा लाखों का माल पार कर दिया। वहीं सुबह होते ही पीड़ित को इस बात की जानकारी हुई तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जहां पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

ले गए चार लाख का माल

महाराजपुर के करबिगवां गांव निवासी सत्येंद्र साहू की सरसौल स्थित पावर हाउस के पास राधे कृष्णा ई-व्हीकल्स की दुकान है। सतेंद्र ने बताया कि कल रात को समय से दुकान बंद करके गए थे। वहीं सुबह होते ही रोज की तरह दुकान पहुंचे तो दुकान खोलते ही दीवाल टूटी दिखी। जहां अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवाल में सेंध कर अंदर आए। दुकान में रखे लगभग 4 लाख का सामान चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि दुकान में रखी साइकिलें व अन्य समान नहीं था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। वहीं पुलिस ने इसकी सूचना फोरेंसिक टीम को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र किए है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।

आधा दर्जन से अधिक हो चुकी हैं चोरियां

व्यापारियों ने बताया कि बीते माह में सरसौल चौकी क्षेत्र में करीब आधा दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी है। गस्त के नाम पर कोई पुलिस कर्मी दिखता नहीं है। वहीं पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस की लापरवाही को देख चोर बराबर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। जिससे दुकानदारों का काफी नुकसान हो रहा है।

Aakanksha Dixit

Aakanksha Dixit

Content Writer

नमस्कार मेरा नाम आकांक्षा दीक्षित है। मैं हिंदी कंटेंट राइटर हूं। लेखन की इस दुनिया में मैने वर्ष २०२० में कदम रखा था। लेखन के साथ मैं कविताएं भी लिखती हूं।

Next Story