×

Kanpur News : गलत ट्रांजेक्शन की शिकायत के लिए गूगल का लिया था सहारा और हो गए साइबर ठगी का शिकार

Kanpur News : साइबर ठगी के मामले प्रतिदिन साइबर सेल आते रहते हैं। अभी बीते दिनों पहले पाॅलिसी के नाम पर लाखों की ठगी हुई थी, जिसका साइबर सेल ने खुलासा किया था। वहीं इससे तीन दिन पहले फिर साइबर ठगों ने एक और को अपना शिकार बना लिया। फ्राड की जानकारी होते ही पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ित के लाखों रुपए वापस कराए।

Anup Pandey
Published on: 18 Jun 2024 12:17 PM GMT
Kanpur News : गलत ट्रांजेक्शन की शिकायत के लिए गूगल का लिया था सहारा और हो गए साइबर ठगी का शिकार
X

Kanpur News : साइबर ठगी के मामले प्रतिदिन साइबर सेल आते रहते हैं। अभी बीते दिनों पहले पाॅलिसी के नाम पर लाखों की ठगी हुई थी, जिसका साइबर सेल ने खुलासा किया था। वहीं इससे तीन दिन पहले फिर साइबर ठगों ने एक और को अपना शिकार बना लिया। फ्राड की जानकारी होते ही पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ित के लाखों रुपए वापस कराए।

घटनाक्रम के अनुसार, कानपुर निवासी रवि शंकर अग्रवाल अपने बैंक खाते से घर के किसी अन्य सदस्य के खाते में रुपए ट्रांसफर कर रहे थे, जो गलती से कहीं और ट्रांसफर हो गए। इसी गलत ट्रांजेक्शन को रोकने व शिकायत दर्ज करने के लिए पीड़ित ने गूगल पर ऑनलाइन बैंक का मोबाइल नम्बर सर्च किया। जहां पीड़ित को बैंक के नाम के साथ एक मोबाइल नम्बर मिला। पीड़ित ने उस मोबाइल पर फोन किया तो सामने से बोल रहे व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मी बताकर उनके मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराया। इसके बाद बैंक की निजी जानकारी लेकर पीड़ित के साथ 1,75,200 की ऑनलाइन साइबर ठगी कर ली।

तीन दिन बाद वापस मिल गए थे रुपए

पीड़ित ने ठगी का आभास होते ही यह जानकारी अपने मित्र पीएन जैन को दी। इसके बाद तुरन्त क्राइम ब्रांच साइबर क्राइम सेल में जाकर 12 जून को मुकदमा दर्ज़ करवाया। साइबर सेल ने तुरन्त प्रकरण संज्ञान लेकर सम्बन्धित मर्चेंट से पत्राचार किया। वहीं, पूरे रुपए होल्ड करा दिए। इसके बाद पीड़ित के पूरे रुपए 3 दिन में ही वापस हो गए। पीड़ित अपने मित्र के साथ आकर साइबर सेल में अपनी खुशी जाहिर की और धन्यवाद दिया।

साइबर अपराधियों से रहे सतर्क

डीसीपी क्राइम ने बताया कि साइबर अपराधी नए नए पैंतरे अपनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। इंटरनेट अब हमारी जिंदगी का सबसे खास हिस्सा बन चुका है। ऐसे में गूगल पर किसी कस्टमर केयर का नबर या हेल्पलाइन नंबर सर्च करते समय जरूरी है कि आप सतर्क रहें, यह साइबर अपराधियों का नम्बर हो सकता है। साइबर अपराध होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करके व cybercrime.gov.in पर शिकायत अवश्य दर्ज करें। हमें जागरूक और सतर्क व सुरक्षित रहना है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story