TRENDING TAGS :
Kanpur News : कार में बैठे चालक को ट्रैफिक सिपाही ने मारा तमाचा, लाइन हाजिर
Kanpur News : प्रदेश के कानपुर जिले में एक मामला ऐसा आया कि जहां कार चालक को अपनी कार आगे निकालना भारी पड़ गया। जहां सचेंडी हाईवे पर रविवार को ट्रैफिक सिपाही ने कार सवार युवक संग गाली-गलौज कर तमाचा जड़ दिया।
Kanpur News : प्रदेश के कानपुर जिले में एक मामला ऐसा आया कि जहां कार चालक को अपनी कार आगे निकालना भारी पड़ गया। जहां सचेंडी हाईवे पर रविवार को ट्रैफिक सिपाही ने कार सवार युवक संग गाली-गलौज कर तमाचा जड़ दिया। वहीं, सिपाही पुलिस लिखी कार में जाकर बैठ गया। कार चालक ने इसका वीडियो बना और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को देख डीसीपी ट्रैफिक ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।
टीआई वेस्ट धर्मवीर सरोज ने बताया कि रविवार को ट्रैफिक सिपाही राशिद खान की सचेंडी अंडरपास के ड्यूटी लगी हुई थी। वहीं, सिपाही राशिद खान अपनी निजी कार से ड्यूटी पर जा रहा था। जहां सिपाही की कार किसान नगर अंडर पास के पास जाम में फंस गई। जाम में पीछे से चल रहीं कार आगे निकलने के होड़ में सिपाही कार से मामूली टक्कर हो गई। जहां सिपाही कार से उतर कर गाली गलौज करने लगा। कार सवार के साथ बैठा युवक इस दौरान वीडियो बनाने लगा। कार से उतरे सिपाही ने कार चालक से गाली गलौज कर उसे थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो बन गया। बताया जा रहा है कि सिपाही ने वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार युवक के थप्पड़ जड़ दिया। वायरल वीडियो को देख डीसीपी ट्रैफिक ने सिपाही राशिद खान को लाइन हाजिर कर मामले की जांच के निर्देश दिए। वहीं बताया कि सिपाही चेकिंग कर रहा होता तो मारने के बाद कार से न जाता। लेकिन मामले की जांच की जा रही है। वैसे इस वायरल वीडियो की पुष्टि newstrack नहीं करता है।
लगता है आए दिन जाम
किसान नगर अंडर पास के पास आए दिन जाम लगता है, जिससे वाहन चालकों को काफ़ी परेशानी होती है। वहीं इस गर्मी में जाम लगने से वाहन सवार परेशान होते दिख रहे हैं। इस जाम को देख अंडर पास के पास ट्रैफिक सिपाही कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। वहीं सिपाही एक किनारे बैठे रहते हैं। बाहरी गाड़ी नंबर को देख चेकिंग में लग जाते हैं। यदि जाम को लेकर वाहन सवार कुछ कहते हैं, तो पुलिस कर्मी अभद्रता करते है।