TRENDING TAGS :
Kanpur News: कानपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन, आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़
Kanpur News: थाना बिठूर पुलिस ने नारामऊ मंधना में अमन तिवारी उर्फ मून के मकान पर छापा मारकर दस लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से लाखों रुपये नकद, मोबाइल, लैपटॉप और कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।कानपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह पर नज़र रखी और जाल बिछाकर अचानक छापा मारा।
Kanpur News
Kanpur News: कानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश किया है। थाना बिठूर पुलिस ने नारामऊ मंधना में अमन तिवारी उर्फ मून के मकान पर छापा मारकर दस लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से लाखों रुपये नकद, मोबाइल, लैपटॉप और कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।कानपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह पर नज़र रखी और जाल बिछाकर अचानक छापा मारा।
पुलिस को मौके से ₹16,61,500 नकद, 13 एंड्रॉइड मोबाइल, 11 कीपैड मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 कैलकुलेटर, 5 चेकबुक, 6 पासबुक, 1 वीज़ा प्लैटिनम कार्ड, 1 पासपोर्ट, 5 नोटबुक और 6 रजिस्ट्री पेपर मिले। गिरफ्तार आरोपियों में रजी खान, जनाब अली, इरशाद अहमद, मो. रहीम उर्फ अयाज, गौरव द्विवेदी उर्फ गोरे, मो. इरफान, तैय्यब अहमद, मो. इमरान, इरफान खान उर्फ बबलू और आमिर खान शामिल हैं।
इन सभी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस और 3/4 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह सिर्फ कानपुर ही नहीं, बल्कि अन्य शहरों में भी सक्रिय था। जांच में यह भी सामने आया कि यह गिरोह ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए अलग-अलग बैंक खातों का इस्तेमाल करता था।
कानपुर पुलिस उपायुक्त पश्चिम आरती सिंह ने बताया कि थाना बिठूर पुलिस व सर्विलांस सेल सेन्ट्रल जोन कानपुर नगर की संयुक्त टीम द्वारा आपरेशन सर्च अभियान के अन्तर्गत अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज आइपीएल में सट्टा लगाकर खेल रहे 10 अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बिठूर मे अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। अपराधियों के विरूद्ध जीरो टोलरेन्स की नीति के तहत काम कर रही कानपुर पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्यवाही की क्षेत्र की जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम को उत्साहबर्धन हेतु पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्रीमती आरती सिंह द्वारा 25,000/- रूपए की धनराशि से पुरूष्कृत किया गया।