TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur: बिना सीट बेल्ट लगाए जा रहे थे पार्षद पति, ACP ने गुलाब का फूल देकर किया यातायात नियम के प्रति जागरूक

Kanpur News: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस कानपुर शहर के विभिन्न चौराहों पर नजर बनाए हुए है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को गुलाब का फूल देकर सीख दी गई।

Anup Pandey
Published on: 19 Dec 2023 9:33 PM IST
Kanpur: बिना सीट बेल्ट लगाए जा रहे थे पार्षद पति, ACP ने गुलाब का फूल देकर किया यातायात नियम के प्रति जागरूक
X

Kanpur News: कानपुर में इन दिनों यातायात जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार (19 दिसंबर) को एसीपी यातायात सृष्टि सिंह (ACP Traffic Srishti Singh) द्वारा मेट्रो विभाग के पदाधिकारी, मेट्रो मार्शल के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें उन्हें यातायात से संबंधित जानकारी दी गई। इस मौके पर टीएसआई दक्षिण जोन प्रभारी मनोज कुमार, टीएसआई सुनील सिंह, टीएसआई प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।

एसीपी यातायात ने नौबस्ता चौराहा से गल्ला मंडी तक चल रहे मेट्रो कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया गया। यातायात के सुचारू संचालन हेतु निर्देशित भी किया गया। निरीक्षण के उपरांत त्रिमूर्ति अपार्टमेंट व मच्छरिया चौराहा पर मेट्रो मार्शल लगाने के लिए मेट्रो विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित किया।

पार्षद पति बिना सीट बेल्ट लगाए चला रहे थे कार

एसीपी सृष्टि सिंह ने दक्षिण जोन में बिना हेलमेट, विपरीत दिशा से आने वाले वाहन, बिना सीट बेल्ट, फाल्ट नंबर प्लेट, काली फिल्म लगे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया। उन्होंने गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसी क्रम में बसंत पेट्रोल पंप बर्रा के पास कार सवार पार्षद पति विजय गौतम बिना सीट बेल्ट कार चला कर आ रहे थे। तभी एसीपी ने रोक लिया। उन्हें भी गुलाब का फूल देकर यातायात नियम के प्रति जागरूक किया।

देश की रक्षा घर वाले कर रहे, आप की कौन करेगा?

यातायात अन्तर्गत पुलिस ने तीन सवारी वाहनों को रोका। आगे के लिए चेतावनी देते हुए पुष्प देकर यातायात नियम के लिए जागरूक किया। वहीं, एक बाइक पर तीन सवारी लिए गुजर रहा था। इसके नम्बर प्लेट पर बीएसएफ लिखा था। जब पूछा तो युवक ने कहा, 'पापा फौज में हैं'। जब पिता जी आपके देश की रक्षा कर रहे हैं, तो आप अपनी सुरक्षा बिना हेलमेट कैसे कर रहे? युवकों द्वारा क्षमा मांगने और आगे से गलती न करने पर उन्हें गुलाब का फूल देकर छोड़ दिया गया।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस कानपुर शहर के विभिन्न चौराहों जैसे- नौबस्ता चौराहा, बर्रा चौराहा, जरीब चौकी चौराहा, बड़ा चौराहा, फजलगंज चौराहा, मंधना चौराहा, बीमा चौराहा,अफीम कोठी, डिप्टी पड़ाव, जरीब चौकी, श्याम नगर चौराहा, कल्याणपुर, नौबस्ता बम्बा, बसंत पेट्रोल पंप, बर्रा चौराहा पर दोपहिया वाहनों पर हेलमेट न लगाए चालकों को व पीछे बैठी सवारी को भी हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाने आदि यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story