×

Kanpur Train Accident: कानपुर में ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला एलपीजी गैस सिलेंडर

Kanpur Train Accident: कानपुर में ट्रेन पलटाने की एक बार फिर बड़ी साजिश रची गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Jan 2025 10:27 AM IST (Updated on: 2 Jan 2025 11:01 AM IST)
Kanpur Train Accident
X

Kanpur Train Accident

Kanpur Train Accident: कानपूर में फिर एक बार रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर मिला है। यह गैस सिलेंडर उसी इलाके के ट्रैक पर मिला है जहाँ इससे पहले कालिंदी ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई थी। बता दें कि बीते चार महीने में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिलने की यह तीसरी बड़ी घटना है। इस बार को गैस सिलेंडर ट्रैक पर मिला है वो पांच किलो का बताया जा रहा है। यह सिलेंडर के बैग में भरा हुआ था।

बता दें कि बीते आठ सितम्बर को शिवराजपुर स्टेशन से करीब एक किलोमीटर पहले एलपीजी का बड़ा सिलेंडर कुछ विस्फोटक पदार्थ के साथ पटरी पर मिला था। उस सिलेंडर के जरिये कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पलटने की साजिश रची गई थी। लेकिन आज देर रात जो सिलेंडर पटरी पर मिला था वो शिवराजपुर स्टेशन के 100 मीटर के आसपास मिला था।

तीसरी बार रेलवे ट्रैक पर मिला सिलेंडर

इससे पहले जब कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई थी तब पुलिस के साथ साथ एटीएफ की टीम भी जांच में जुटी थी। लेकिन उसके कुछ दिनों बाद ही प्रेमपुर स्टेशन पर रेलवे लाइन के बीच एक 5 किलो का सिलेंडर मिला था उस मामले में भी रेलवे पुलिस अभी तक जांच कर रही है। बता दें कि यह सिलेंडर मंगलवार रात को बरामद हुआ था। जिसकी सूचना जीआरपी और रेलवे अधिकारियों को दिया गया था। जिसके बाद जीआरपी और रेलवे के अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया और जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। इस मामले में रेलवेकर्मी रमेश चंद्र की शिकायत पर फर्रुखाबाद जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

इस हादसे को लेकर कन्नौज के आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी शर्मा और इंस्पेक्टर अभिषेक शर्मा भी मौके पर पहुँच कर जांच में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम द्वारा जांच कराइ जा रही है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story