×

Kanpur News: 40 दिन बाद लापता बच्ची को पुलिस ने ढूंढा,आरोपी महिला ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Kanpur News: कानपुर के बड़े चौराहे पर स्थित डाकघर में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। एक महिला ने 40 दिन की नवजात बच्ची को डाकघर से चोरी कर लिया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी महिला को पकड़ लिया

Avanish Kumar
Published on: 4 Feb 2025 8:06 AM IST
Kanpur News (Photo Social Media)
X

Kanpur News (Photo Social Media)

Kanpur News: कानपुर के बड़े चौराहे पर स्थित डाकघर में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। एक महिला ने 40 दिन की नवजात बच्ची को डाकघर से चोरी कर लिया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी महिला को पकड़ लिया और बच्ची को उसकी मां के पास सुरक्षित वापस लौटा दिया। वही पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया है कि भाई-भाभी के कोई बच्चा नहीं था। जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया था।

यह घटना तब घटी जब फरहा नाज नामक महिला अपनी बेटी के साथ डाकघर में आधार कार्ड के लिए फॉर्म भरने आई थी। उसने अपनी बच्ची को गोद में लिया हुआ था और फॉर्म भरने में व्यस्त हो गई। इस दौरान एक अपरिचित महिला ने फरहा से कहा कि वह बच्ची को संभाल लेगी, ताकि फरहा आराम से अपना काम कर सके। फरहा ने महिला की बात मानी और अपने काम में जुट गई। लेकिन जब वह फॉर्म भरकर बाहर आई, तो देखा कि महिला और बच्ची दोनों गायब थे।

फरहा ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने डाकघर की सीसीटीवी फुटेज चेक की। फुटेज में आरोपी महिला को बच्ची के साथ डाकघर से बाहर जाते हुए देखा गया। पुलिस ने पहचान के बाद चमनगंज इलाके में छापा मारा और आरोपी महिला अफसाना बानो (55) को पकड़ लिया। अफसाना ने पुलिस को बताया कि वह बच्ची को चोरी कर अपने भाई-भाभी को देने के लिए ले जा रही थी, क्योंकि उनके पास बच्चे नहीं थे।

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को उसकी मां के पास लौटाते हुए फरहा की आंखों में आंसू थे। उसने कहा, "अब मैं अपनी बेटी को किसी के पास नहीं जाने दूंगी, पुलिस ने मेरे लिए भगवान का काम किया है।" वही पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story