×

Kanpur News: बुढ़वा मंगल पर पनकी मन्दिर में लगी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़, लगे जय श्री राम के जयकारे

Kanpur News:घंटा-घड़ियाल की गूंज व शंखनाद के बीच स्तुति की गई। आसपास जिले से आने वाले भक्त हनुमानजी की पताका लहराते मन्दिर पहुंच गए।

Anup Pandey
Published on: 26 Sep 2023 5:11 AM GMT
Budhwa Mangal
X

बुढ़वा मंगल पर पनकी मन्दिर में लगी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़  (photo: social media )

Kanpur News: पनकी मंदिर में सोमवार की रात से ही अदुभुत छटा छा गई। लाखों भक्तों की भीड़ रात से ही जमा हो गई।देर रात मंगला आरती के साथ ही पवनसुत हनुमान जी की जय-जयकार हुई। घंटा-घड़ियाल की गूंज व शंखनाद के बीच स्तुति की गई। आसपास जिले से आने वाले भक्त हनुमानजी की पताका लहराते मन्दिर पहुंच गए। दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, जीटी रोड, श्री हनुमान मंदिर, जाजमऊ, सोटे वाले हनुमान मंदिर, किदवई नगर समेत शहर के प्रमुख मंदिरों में देर रात तक तैयारियां चलती रहीं।

दर्शन करने को बाहर से आने वाले पहुंचें पनकी धाम स्टेशन

शाम से ही भक्त पनकी धाम रेलवे स्टेशन पहुंच गए। राजस्थान, मध्यप्रदेश, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात समेत कई जिलों व शहरों के भक्त देर शाम से पहुंचने लगे।मंगला आरती के साथ दर्शन को आतुर भक्त जय-जय हनुमान, जय श्री राम की जय का घोष करने लगे। महिला व पुरुष भक्तों की अलग-अलग लाइन लगी थी।गुमटी, पीरोड, अस्सीफिट रोड, एक्सप्रेस रोड, किदवईनगर, गोविंद नगर, धनकुट्टी स्थित बालाजी मंदिर समेत शहर के प्रमुख मंदिरों में भी पूजा-अर्चना, भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।पनकी मंदिर के महंत श्रीकृष्ण दास ने बताया कि प्रशासन व पुलिस व्यवस्था में पूरा सहयोग कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था होकर बैरियर लगाए गए हैं।


कमांडो तैनात सीसीटीवी से निगरानी

पनकी मंदिर की सुरक्षा के लिए छतों पर कमांडो तैनात किए गए। सीसीटीवी से भीड़ पर नजर रखी जा रही है।एडीसीपी लखन यादव ने परिसर और आसपास इलाकों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।सुरक्षा को पांच एडीसीपी, नौ एसीपी, 12 इंस्पेक्टर, 49 सब इंस्पेक्टर, नौ महिला सब इंस्पेक्टर, 255 कांस्टेबल, 45 महिला कांस्टेबल, 25 होमगार्ड सुरक्षा में तैनात किए गए है।रेलवे स्टेशन समेत आसपास के होटल धर्मशाला में भी चेकिंग की गई। 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।


मन्दिर के आस पास ऐसे आयेंगे वाहन

कानपुर देहात से थाना सचेंडी भौंती बाईपास चौराहा होते हुए पनकी मंदिर को जाने वाले श्रद्धालु भौंती चौराहे से पनकी पड़ाव गंगागंज क्रॉसिंग से बाएं मंदिर तक पहुंचेंगे।हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव से आने वाले श्रद्धालु जिन्हें घंटाघर चौराहा, रामादेवी चौराहा, नौबस्ता चौराहा, विजय नगर चौराहा होते हुए मंदिर परिसर की ओर आना है। वह वाहन भाटिया तिराहे से दाहिने मंदिर तक और स्टेशन रोड होते हुए मंदिर परिसर तक जाएंगे।


वाहनों की पूर्ण पार्किंग व्यवस्था

कमल मेमोरियल स्कूल वाली सड़क, कुआ तालाब रोड, रेलवे क्रॉसिंग के किनारे वाली गली, शाताब्दी रोड तिराहा से रतनपुर रोड़ पर सड़क के दोनों ओर, शुक्ला गेस्ट हाउस के सामने वाली गली, सब्जी मंडी रोड, रामलीला मैदान, पनकी गंगागंज क्रॉसिंग मार्ग पर पार्किंग व्यवस्था है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story