TRENDING TAGS :
Lok Sabha Election 2024: 50 का खाना, 40 की माला और 6 की टोपी चुनाव में खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की लगनी वाली होर्डिंग और विज्ञापन का भी किराया तय कर दिया गया है और होर्डिंग और विज्ञापन में कोडिंग व्यवस्था लागू होगी
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रशासन भी कागजी कार्यवाही में लग गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाले खर्च के लिए निर्वाचन आयोग ने अलग- अलग मदों में खर्च की जाने वाले रकम की सीमा तय कर दी है। गुलाब की माला, टोपी, कपड़े का बैनर, वीआईपी कुर्सी का खर्चा आने वाले चुनाव में प्रत्याशी के चुनाव में जुड़ेगा।
वाहन का किराया 1200 हुआ तय
चुनाव में लगने वाले वाहनों में बोलेरो और इनोवा का 1200 रूपए एक दिन का तय किया गया है। तय धन राशि प्रत्याशी के खर्च में जुड़ेगी। प्रत्याशी के द्वारा लगाए जाने वाले बस्ते का भी किराया तय कर दिया गया है। जो खर्चा प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जुड़ेगा। प्रचार के लिए आने वाले वीआईपी जो होटल में रुकेंगे। उसका भी किराया तय कर दिया गया है।
तय की गई राशि
कपड़े का बैनर - 150
वीआईपी कुर्सी - 35
टोपी - 6
गुलाब की माला - 40
वीआईपी लंच - 300
बस्ते का खर्च - 700
वाहन - 1200
होर्डिंग और विज्ञापन की दरें हुई तय
चुनाव में प्रत्याशियों की लगनी वाली होर्डिंग और विज्ञापन का भी किराया तय कर दिया गया है और होर्डिंग और विज्ञापन में कोडिंग व्यवस्था लागू होगी। मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि दरों का अनुमोदन जिला निर्वाचन अधिकारी (जिलाधिकारी) ने तय कर दिया है। बिल बाउचर में जीएसटी की गणना अलग से की जायेगी।
चुनाव में उपयोग वस्तु की राशि
कपड़े का छोटा झंडा 12 और बड़ा 30 रूपए, गेट का निर्माण 1000, बैच टोपी 6, झंडी प्रति हजार 500, वीआईपी कुर्सी 35 तो सादी कुर्सी 6 रुपए, सोफा टू सीटर 200, अस्थाई शौचालय 4500 तय किया गया है। वहीं वाहनों का किराया वीडियो वैन 2300, ई रिक्शा 1000, जीप सूमो मार्शल 1000, स्कार्पियो, सफारी और इनोवा 1200 तय किया गया है।
2019 के चुनाव की मांगी जानकारी
मतदान केंद्र, मतदाताओं और तैनात कर्मचारियों की स्थिति और इस समय की स्थिति की जानकारी मांगी गई है। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव पास में आ रहा है। वैसे ही अधिकारियों ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी करना शुरू कर दी है। 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग कराने के लिए कहा है। जिससे सीधा प्रसारण देखा जा सके।