TRENDING TAGS :
Kanpur News: कानपुर में बड़ा सड़क हादसा, कई गाड़ियां आपस में टकराई, एक की मौत
Kanpur News: कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कई गाड़ियों की टक्कर में एक महिला की मौत, छह लोग घायल हो गए।
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कई गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह दुर्घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरबाद इलाके में हुई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किस कारण हुआ।
घाटमपुर थाना प्रभारी के अनुसार, यह हादसा पिकअप और दो ट्रकों के बीच टक्कर के कारण हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के टूट-फूट के कारण हादसा और भी भयंकर हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जबकि महिला की मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
कानपुर में चार गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर
कानपुर के हंसपुरम निवासी 50 वर्षीय जयनारायण अपनी पत्नी गीता गुप्ता के साथ घाटमपुर लौट रहे थे। जब वे घाटमपुर थाना क्षेत्र के टेनापुर मोड़ के पास पहुंचे, तो जयनारायण ने तेज चल रही डीसीएम को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान पिकअप और ट्राला की जोरदार भिड़ंत हो गई। कार को ब्रेक लगाने का प्रयास करने पर जयनारायण की कार अनियंत्रित हो गई और हाइवे किनारे पलट गई। इस हादसे में जयनारायण की पत्नी गीता गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्राला क्लीनर 32 वर्षीय कान्हाराव और श्याम नगर चकेरी निवासी पवन बाजपेई, साथ ही डीसीएम चालक 35 वर्षीय राजेंद्र घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। ट्राला चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।