TRENDING TAGS :
Kanpur News: कानपुर में महापौर का बड़ा कदम: मुस्लिम इलाकों में बंद मंदिरों को फिर से खोलने की योजना
Kanpur News: महापौर ने बेकनगंज स्थित सुनार वाली गली में एक दर्जन से ज्यादा मंदिरों पर अवैध कब्जे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर इन मंदिरों का जायजा लिया।
Kanpur News: कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने बेकनगंज क्षेत्र का दौरा किया और वहां के मुस्लिम इलाकों में बंद पड़े मंदिरों का निरीक्षण किया। नगर निगम के सर्वे में यह सामने आया है कि शहर के मुस्लिम क्षेत्रों में लगभग 120 से अधिक मंदिर बंद पड़े हैं, जिनमें से कई पर अवैध कब्जे भी हैं।
महापौर ने बेकनगंज स्थित सुनार वाली गली में एक दर्जन से ज्यादा मंदिरों पर अवैध कब्जे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर इन मंदिरों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने देखा कि कई मंदिरों के दरवाजों पर शटर लगे हुए थे, जिन्हें ताले से बंद कर दिया गया था। महापौर ने इन ताले को तोड़ने का प्रयास किया और सभी मंदिरों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई मंदिरों में अवैध निर्माण कार्य भी किया गया था। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन मंदिरों को शीघ्र खाली कराया जाए।
महापौर ने कहा कि कानपुर में सभी बंद मंदिरों को पुनः खोला जाएगा और उनका पुनरुद्धार किया जाएगा। इसके साथ ही, मंदिरों में नियमित पूजा-अर्चना शुरू की जाएगी और उन्हें पूरी तरह से कब्जा मुक्त किया जाएगा। महापौर ने यह भी कहा कि मंदिरों से मूर्तियां गायब होने की बात की जांच की जाएगी। इस दौरान महापौर ने राधा-कृष्ण मंदिर का भी दौरा किया, जहां कोई कब्जा नहीं था, लेकिन मंदिर की अवस्था जीर्ण-शीर्ण थी।