×

Kanpur News: नशे में ऊंची आवाज बोलना अधेड़ को पड़ा भारी, सगे भाईयों ने की बेरहमी से हत्या

Kanpur News: सजेती थाना क्षेत्र के समुही भटपुरवा गाँव में खेतों में बनी झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या कर हमलावर मौके से फरार हो गये थे। हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई।

Anup Panday
Published on: 25 Aug 2023 3:40 PM IST

Kanpur News: सजेती थाना क्षेत्र के समुही भटपुरवा गाँव में खेतों में बनी झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या कर हमलावर मौके से फरार हो गये थे। हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी में काम कर रहे लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। लेकीन हत्या करने वाले पड़ोसी सगे भाई निकले। पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं मेडिकल करा जेल भेज रही है।

मामला समूही भटपुरवा गांव का था

सजेती थाना क्षेत्र के समूही भटपुरवा गांव में मुन्नू निषाद गांव के पास दंगल देखने के बाद देर हो जाने पर खेतों में बनी झोपड़ी में सो रहा था, तभी रात का फायदा उठा कर पड़ोस में रहने वाले सगे भाईयों ने मारपीट कर गला दबा कर हत्या कर दी थी।और हत्या कर फरार हो गए थे।

21 अगस्त को हुई थी हत्या

थाना सजेती पुलिस ने चार दिनों के अंदर इस हत्या का खुलासा कर दिया। नशेबाजी के बाद ऊंची आवाज़ में बोलना और गाली गलौज करने के कारण मुन्नू की हत्या कर दी गई थी।पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला बीती 21 तारीख की रात को मुन्नू का पड़ोस में रहने वाले नरेश और रावेन्द्र से झगड़ा और मारपीट हुई थी। जिसमे मुन्नू घायल हो गया था।उस समय पड़ोसियों ने बीच बचाव करके झगड़ा खत्म कराया था। लेकिन रात को नरेश और रावेन्द्र दोनों फिर से उसके घर के पास गए और उसकी गला घोटकर हत्या कर दी थी। जिसमें पुलिस ने दोनों आरोपी नरेश पुत्र कामता उम्र 48 वर्ष व रावेन्द्र उर्फ गुप्ता पुत्र कामता उम्र 42 वर्ष ग्राम समूही को हमीरपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों आरोपी ने कबूला जुर्म

दोनों आरोपी ने बताया कि मुन्नू अक्सर हमारे साथ दारू पीता था। फिर नशे में होने के बाद ऊंची आवाज में बोलना फिर गाली गलौज करता था। जिसको लेकर हमने अपने रहने को मना किया। लेकीन पड़ोसी के नाते फिर उठने बैठने लगा। फिर शराब पीकर गाली गलौज करना इसको लेकर आए दिन फिर उससे विवाद होने लगा।इसी के चलते मारपीट कर गला घोट कर उसकी हत्या कर दी।



Anup Panday

Anup Panday

Next Story