Kanpur: 15 साल से लापता बेटा पिता से मिला, छलक पड़े आंसू...परिजन बोले- 'थैंक यू सजेती पुलिस'

Kanpur News: परिजनों को सी-प्लान एप के माध्यम से थाने बुलाया गया। लापता युवक रोहित से पहचान से कराई गई। तब अपने पिता और परिजनों को देखकर रोने लगा। उनके गले से लिपट गया। पिता ने जिसकी पहचान रोहित के रूप में की।

Anup Pandey
Published on: 16 Jan 2024 2:31 PM GMT
Kanpur News
X

पिता के साथ थाने में खड़ा रोहित (Social  Media) 

Kanpur News: रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया बेटा घर वापसी के समय लापता हो गया था। जिसकी सूचना नजदीकी थाने में पिता ने दी थी। पिता ने रिश्तेदार से लेकर दोस्तों तक सभी जगह तलाशा, लेकिन सफलता नहीं मिली। अपने आप को हारा हुआ मानकर पिता शांत बैठ गया। धीरे-धीरे इस मामले को 15 साल बीत गए।

सचेती पुलिस को मिला लापता बेटा

16 जनवरी को मधुसूदन सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी ग्राम कोहरा थाना सजेती ने थाना आकर सूचना दी कि, एक व्यक्ति उसे ग्राम अमौली के पास मिला है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा है। अपना नाम रोहित बता रहा है। वहीं, उसकी उम्र करीब 30 वर्ष है। पिछले काफी दिनों से अमौली और कोहरा गांव के आसपास घूम फिर रहा है।

घर के बारे में नहीं बता पा रहा था

वह युवक अपने घर और परिजनों के बारे में कुछ भी बता पाने में असमर्थ था। देखने से कुछ सही नहीं लग रहा है। पूछने पर बार-बार रोने लगता है। लगता है, कि घर से लापता हो गया था। इस सूचना पर लापता युवक को थाने लाया गया। जहां कुछ देर जानकारी करने के बाद उसने अपना नाम रोहित बताया। उससे शालीनता पूर्वक पूछताछ कर उसके परिवार की जानकारी ली गई। उसके परिजनों को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार, पता के अनुसार वह जिला हरदोई के थाना संडीला अंतर्गत ग्राम महरूनिया का निवासी है।

'सी प्लान एप' के तहत थाने बुलाया

परिजनों को सी-प्लान एप के माध्यम से थाने बुलाया गया। लापता युवक रोहित से पहचान से कराई गई। तब अपने पिता और परिजनों को देखकर रोने लगा। उनके गले से लिपट गया। पिता ने जिसकी पहचान रोहित के रूप में की। अब रोहित की उम्र करीब 30 वर्ष हो चुकी है। रोहित के पिता ने बताया कि, करीब 15 वर्ष पूर्व मेरा छोटा बेटा रोहित रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था। शादी के बाद घर वापस नहीं लौटा। तब से हम लोग अपने बेटे की तलाश कर रहे हैं।

परिजनों ने की पुलिस की प्रशंसा

परिजनों ने कहा कि, 'थाना सजेती पुलिस ने मेरे बेटे को ढूंढकर सकुशल हमें लौटाया। हम लोग कानपुर सजेती पुलिस के बहुत आभारी हैं। इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है'।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story