×

Kanpur News: तीमारदार और बीमारों के मोबाइल किए चोरी, हिरासत में आरोपी, डेढ़ लाख के मोबाइल बरामद

Kanpur News: तीमारदार और बीमारों के मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। जहां चोर के पास से बरामद एंड्रॉयड फोन जिसकी कीमत लगभग 1,50,000 रूपए बताई गई।

Anup Pandey
Published on: 15 Sept 2024 9:27 PM IST
Mobile phones of attendants and patients stolen, accused in custody, mobile phones worth Rs. 1.5 lakh recovered
X

 तीमारदार और बीमारों के मोबाइल किए चोरी, हिरासत में आरोपी, डेढ़ लाख के मोबाइल बरामद: Photo- Newstrack

Kanpur News: थाना स्वरूप नगर पुलिस ने तीमारदार और बीमारों के मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। जहां चोर के पास से बरामद एंड्रॉयड फोन जिसकी कीमत लगभग 1,50,000 रूपए बताई गई।

हैलट परिसर को बनाया चोरी का अड्डा

शहर में हो रहीं मोबाइल लूट और चोरी से पुलिस महकमा परेशान है। मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए है। वहीं वादी मुकदमा नीरज राठौर पुत्र सरवन पता सराय माखी थाना माखी जिला उन्नाव के साथ एक मोबाइल चोरी की घटना करने के सम्बन्ध में थाना स्वरूप नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें पुलिस ने तुरंत कार्यवाही कर चौकी क्षेत्र हैलट थाना स्वरूप नगर के नहरिया पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर आज एक चोर रोहित यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासी ग्राम बनी पारा थाना रुरा तहसील अकबरपुर जिला कानपुर देहात को गिरफ्तार किया। वहीं अभियुक्त के कब्जे से 11 एंड्रॉयड फोन बरामद किए।

आरोपी बोला शौक के लिए करता हूं चोरी

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हैलट अस्पताल में आने जाने वाले लोगो की भीड रहती है। भीड़-भाड़ वाले इलाको में लोगो की जेबो व बैगों से मोबाइल चोरी करना आसान रहता है।जो मोबाइल मुझसे बरामद हुआ है उसमें से कुछ मोबाइल तो मैंने हैलट अस्पताल से चोरी किए थे।कुछ मोबाइल मैं अन्य स्थानो से चोरी किए थे। जिसे बेचने की फिराक में था।मैं मोबाइल चोरी करके राह चलते ग्राहक तलाश कर ओने पोनो दामो में बेचकर अपना शान शौकत पूरा करता हूँ। राह चलते ग्राहको को बेचने से कोई मुझे पहचान नही पाता।

आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0स0-127/2024 धारा 35/106/317(2) बीएनएस

2. मु0अ0स0-124/24 धारा 303(2) बीएनएस, बरामदगी 11 अदद एंड्राइड मोबाइल और गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम जिसमें निरीक्षक बृज भानु पाण्डेय,इन्दु कान्त पाण्डेय, शैलेंद्र कुमार, प्रभात कुमार आर्य,राजीव कुमार थाना स्वरूप नगर रहें। वहीं पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story