×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur News: बारिश के कारण बिगड़ा गणेश पूजा के कार्यक्रम का मिजाज, पंडालों में भरा पानी

Kanpur News: शहर के करीब सबसे बड़े 15 स्थानों पर गणेश पूजा का कार्यक्रम भव्य रूप से होता है। जहां इस पानी ने कार्यक्रम को फीका कर दिया है।

Anup Pandey
Published on: 12 Sept 2024 4:52 PM IST (Updated on: 12 Sept 2024 5:12 PM IST)
Kanpur News ( Pic- Newstrack)
X

Kanpur News ( Pic- Newstrack)

Kanpur News:दो दिन से हो रहीं बारिश ने शहर को चौपट कर दिया है। आम जनजीवन के साथ साथ सड़कों पर लोगों को चलना मुश्किल हो गया है। मंगलवार से हो रहीं बारिश से गणेश पूजा पंडालों में रौनक थोड़ी सी कम हो गई है। जहां हजारों के तादाद में भीड़ आती थी तो वहीं ये भीड़ सैकड़ों में तब्दील हो गई है। शहर के करीब सबसे बड़े 15 स्थानों पर गणेश पूजा का कार्यक्रम भव्य रूप से होता है। जहां इस पानी ने कार्यक्रम को फीका कर दिया है।


बर्रा पंडाल में भरा पानी

बर्रा विश्व बैंक स्थित गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है। जहां दो दिन से हो रहीं बारिश से पंडाल में पानी भर गया है। जिससे कार्यक्रम में लोग कम पहुंच रहें है तो वहीं पानी भरा होने के कारण आ रहें भक्त पंडाल में खड़े नहीं हो पा रहें है। जिससे कार्यक्रम की रंगत फीकी सी हो गई है। ये कार्यक्रम बीस वर्षों से हो रहा है। हर वर्ष कार्यक्रम अच्छे से आयोजित हुआ है। बारिश भी हुई है, लेकिन इस वर्ष गणेश पूजा के दौरान दो दिन से भीषण पानी गिर रहा है। पंडाल वाटर प्रूफ बना हुआ है। लेकिन पंडाल का कुछ क्षेत्र साधारण सा है। जिस कारण पंडाल में पानी आ गया है। जहां कीचड़ हो गया है।


टेंट का बारदाना हुआ बर्बाद

टेंट मालिकों में धीरू टेंट हाउस, पुती टेंट हाउस,बुरा टेंट हाउस, दद्दा टेंट हाउस ने बताया कि अबकी दो दिन की बारिश ने व्यापार चौपट कर दिया। तो वहीं पंडालों में लगा बारदाना भी बर्बाद हो गया, तेज हवाओं से पर्दे फट गए है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो गए है। इस वर्ष बारिश से लाखों का नुकसान हुआ है। करीब आधा दर्जन पंडालों में टेंट का सामान लगाया था। सभी जगह यहीं हालत है। जमीन पर बिझने वाली मैटी तो पूरी खराब हो गई। जो अब किसी उपयोग में नहीं है। पितृ पक्ष के बाद दुर्गा पूजा शुरू होनी है। जिसके लिए फिर नया माल लेना पड़ेगा।


मेले में खड़े रह गए झूले

ठेकों पर लगने वाले झूले भी दो दिन की बरसात में खड़े रह गए। झूले ठेकेदार राहुल पाण्डेय ने बताया कि दो से तीन जगह झूले का ठेका लिया था। जिसमें आधी रकम दे दी गई थी। वहीं कार्यक्रम के बाद आधी रकम देनी थी। अबकी वर्ष गणेश पूजा के समय बारिश ने खलल डाल दिया। जिससे व्यापार चौपट हो गया। वहीं ठेके पर दी जानें वाली राशि भी नहीं निकली है। लेबरो की खाना खुराकी भी नहीं निकली है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story