TRENDING TAGS :
Kanpur News: कानपुर नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
Kanpur News: महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि बैठक में शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। पार्षदों के सुझावों को प्राथमिकता देते हुए स्थानीय जरूरतों के हिसाब से योजनाओं को मंजूरी दी गई है।
Kanpur News: कानपुर नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन प्रस्तावों में बारात शालाओं, पार्कों, सड़कों और अन्य क्षेत्रों के नामकरण के साथ-साथ बजट और विकास कार्यों को लेकर अहम निर्णय लिए गए।
प्रमुख प्रस्ताव और निर्णय:
1. नेहरू नगर बारात शाला का नामकरण: नेहरू नगर स्थित बारात शाला का नाम अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया।
2. सड़क का नामकरण: वार्ड 64 अंतर्गत 117/H2/139 पांडव नगर से 117/H2/153 तक के मार्ग का नाम ब्रह्मलीन अवधेश पांडे, पूर्व पार्षद, के नाम पर रखा जाएगा।
3. श्री परशुराम वाटिका: वार्ड 30 अंबेडकर नगर में पार्षद पवन पांडे के निवास के सामने स्थित पार्क का नाम श्री परशुराम वाटिका रखा गया।
4. भुगतान प्रक्रिया में सुधार: भुगतान से संबंधित समस्त पत्रावलियों पर विभागीय बजट सील और कमिटमेंट सेल लगवाने का निर्देश दिया गया।
5. पार्षदों की पहचान के लिए स्टील पोल: प्रत्येक वार्ड पार्षद के घर के बाहर उनके नाम, पते और मोबाइल नंबर वाले स्टील पोल लगाने का निर्णय लिया गया।
6. सीसामऊ में सड़क का नामकरण: पुराने सीसामऊ के मुख्य मार्ग का नाम स्वर्गीय काली शंकर मिश्रा के नाम पर रखने का प्रस्ताव मंजूर किया गया।
7. जर्जर बारात शालाओं का जीर्णोद्धार: वार्ड 35 कल्याणपुर उत्तरी क्षेत्र में पुरानी और जर्जर बारात शाला के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ।
8. विकास कार्यों की स्वीकृति: विभिन्न अभियंत्रण खंडों के अंतर्गत 31 पार्षदों के क्षेत्रों में 20 लाख रुपये तक के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई।
नगर विकास को प्राथमिकता:
महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि बैठक में शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। पार्षदों के सुझावों को प्राथमिकता देते हुए स्थानीय जरूरतों के हिसाब से योजनाओं को मंजूरी दी गई है।कार्यकारिणी के इन फैसलों से कानपुर नगर में विकास कार्यों को गति मिलेगी।