×

कानपुर में NEET की छात्रा के साथ छह माह तक रेप, आरोपी शिक्षक साहिल ने नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया बंधक

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां दो शिक्षकों ने एक छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ छह माह तक रेप की वारदात को अंजाम देते रहे।

Network
Newstrack Network
Published on: 9 Nov 2024 9:45 PM IST (Updated on: 9 Nov 2024 10:22 PM IST)
Kanpur rape case
X

Kanpur rape case   (photo: social media )

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शर्मनाक वारदात सामने आई है। यहां मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) की तैयारी के लिए आई फतेहपुर की एक नाबालिग छात्रा के साथ कथित तौर पर एक कोचिंग संस्थान के दो शिक्षकों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना बीते साल दिसंबर 2022 की है। उस समय पीड़ित छात्रा की उम्र महज 17 साल की थी, वह एक छात्रावास में रह रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित छात्रा ने बताया कि न्यू ईयर पार्टी के लिए शिक्षक साहिल सिद्दीकी ने अपने दोस्त के फ्लैट पर उसे आमंत्रित किया। उससे यह कहा गया था कि वहां पर अन्य छात्र भी रहेंगे। हालांकि, जब वह उनके बताये स्थान पर पहुंची तब उसे केवल साहिल सिद्दीकी ही मिला। पीड़िता ने बताया कि साहिल ने उसे सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद जब वह बेसुध हो गई, तब उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसके साथ ही उसने इस घटना की वीडियो भी बना लिया है।

वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

पीड़िता ने साहिल सिद्दीकी पर छह महीने से अधिक समय तक अपने फ्लैट में बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही वीडियो वायरल करने और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। साहिल के साथ एक अन्य शिक्षक विकास पोरवाल ने भी कुछ महीने बाद उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है। छात्रा ने का कि वह पुलिस के पास शिकायत करने डरती थी, क्योंकि इससे उसका परिवार खतरे में पड़ सकता है। उसकी मां जब कानपुर आई तो उसे लेकर गई। इसके बाद पुलिस से संपर्क करने का साहस मिला।

आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों आरोपी शिक्षकों - साहिल सिद्दीकी और विकास पोरवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर बलात्कार, गलत तरीके से बंधक बनाने, आपराधिक धमकी और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत आरोप लगाए गए हैं।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story