TRENDING TAGS :
Kanpur News: थ्रेसर मशीन से कटकर मजदूर की मौत, टुकड़ों में निकला शव
Kanpur News: बेटे मान सिंह ने बताया कि पिता हरी बाबू (40) मजदूरी का काम करते थे। रविवार देर रात्रि को खेत पर गेंहू की फसल थ्रेसर मशीन से कटवा रहे थे, लेकिन अचानक कपड़ा थ्रेसर मशीन में फंस गया, जिससे वह मशीन में फंस गए।
Kanpur News: घाटमपुर थाना क्षेत्र के चिल्ली मिलानपुर में देर रात्रि खेत गेंहू की कटाई करते समय एक मजदूर का कपड़ा थ्रेसर मशीन में फंस गया, जिससे वह मशीन में चला गया। मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने देर रात पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायत नामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बेटे ने दी जानकारी
बेटे मान सिंह ने बताया कि पिता हरी बाबू (40) मजदूरी का काम करते थे। रविवार देर रात्रि को खेत पर गेंहू की फसल थ्रेसर मशीन से कटवा रहे थे, लेकिन अचानक कपड़ा थ्रेसर मशीन में फंस गया, जिससे वह मशीन में फंस गए। मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को किसी तरह बाहर निकलवाया। वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थ्रेसर में फंसा शव बड़ी मुश्किल से टुकड़ों टुकड़ों में बाहर निकाला गया। यह देख ग्रामीण भयभीत हो गए।
थाना प्रभारी घाटमपुर ने बताया कि देर रात्रि सूचना मिली थी। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। वहीं, परिजनों के द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। वहीं, खेत पर काम करने वाले और खेत के लोग सभी पारिवारिक है। इनकी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा हैं।
पहले भी थ्रेसर मशीन से कट चुकी है महिला
अकबरपुर थाना क्षेत्र कचनार बगिया में गेहूं की मड़ाई के दौरान एक महिला थ्रेसर की चपेट में आ गई थी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। महिला एक खेत में गेहूं की मड़ाई करवाने के लिए गई थी। ट्रॉली पर खड़े होकर थ्रेसर में गेहूं देने के दौरान उसकी साड़ी का पल्लू ब्लेड में फंस जाने से वह थ्रेसर की चपेट में आ गई थी। मजदूर के चीखने पर चालक ने दौड़ कर थ्रेसर बंद किया था। उसका सिर थ्रेसर में अंदर चले जानें से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।