×

Kanpur News: बेटे ने दोस्तों संग मिलकर किया ऐसा काम, पिता को भी नहीं था यकीन, अब मुकदमा दर्ज!

Kanpur News: गणेश शंकर विद्यार्थी नगर में एक कारोबारी के बेटे ने अपने दोस्तों संग मिलकर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Avanish Kumar
Published on: 26 Feb 2025 9:40 PM IST
Kanpur Crime News
X

Kanpur Crime News

Kanpur News: कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के गणेश शंकर विद्यार्थी नगर में एक कारोबारी के बेटे ने अपने दोस्तों संग मिलकर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपितों ने अलमारी का ताला तोड़कर करीब 50 लाख रुपये की नकदी और जेवर चुरा लिए। वारदात के वक्त माता-पिता घर पर नहीं थे। जानकारी मिलने पर कारोबारी ने बेटे समेत छह नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ पनकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

कारोबारी के मुताबिक उनका बेटा क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल में छात्र है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उसकी संगत बिगड़ गई थी। नशेबाज दोस्तों के साथ उठने-बैठने के कारण उसे कई बार समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना। तीन महीने पहले स्कूल के बाहर झगड़ा करने के आरोप में उसे कुछ दिन के लिए निलंबित भी किया गया था। बेटे की आदतों से परेशान होकर परिवार ने रतनलाल नगर में किराए का मकान ले लिया, लेकिन कारोबारी कभी-कभी पनकी स्थित अपने पुराने घर आते थे। बीती रात बेटा घर नहीं लौटा, जिससे कारोबारी को शक हुआ।

जब वे पनकी स्थित घर पहुंचे तो अलमारी में रखी 21 लाख रुपये नकद और सोने के गहने गायब मिले। पूछताछ करने पर पड़ोसी ने बताया कि कारोबारी का बेटा देर रात अपने दोस्तों के साथ वहां आया था। एक किशोरी ने भी पुष्टि की कि आरोपित अपने साथियों संग घर के भीतर गया था। कारोबारी के अनुसार, बेटे के पास मुख्य दरवाजे की चाबी थी, जिससे वह और उसके दोस्त घर में घुसे और अंदर रखी नकदी व जेवर लेकर फरार हो गए।पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर बेटे समेत छह नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story