×

Kanpur News: IIT कानपुर में नहीं रुक रहा सुसाइड का सिलसिला, पीएचडी के छात्र ने लगाई फांसी

IIT Kanpur Student Suicide: बीते एक साल में यहां कई छात्र आत्महत्या कर चुके हैं. इसी क्रम में सोमवार की देर शाम भी आईआईटी के एक छात्र ने तनाव के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Avanish Kumar
Published on: 10 Feb 2025 3:41 PM
Mahoba News
X

Mahoba News ( Pic- Social- Media)

IIT Kanpur Student Suicide: कानपुर आईआईटी में छात्रों की सुसाइड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक साल में यहां कई छात्र आत्महत्या कर चुके हैं. इसी क्रम में सोमवार की देर शाम भी आईआईटी के एक छात्र ने तनाव के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर आईआईटी प्रबंधन सहित पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम ने जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि,।छात्र के पास से मिले सुसाइड नोट में छात्र ने किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी मृतक छात्र के परिजनों को दे दी है।

बताते चलें कि नोएडा निवासी अंकित यादव छह माह पूर्व कानपुर आईआईटी से केमिस्ट्री डिपार्टमेंट से पीएचडी करने के लिए आया था। अंकित प्रथम वर्ष का छात्र था। सोमवार देर शाम हॉस्टल के कमरे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी जब हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों को लगी तो सभी छात्रों ने आईआईटी प्रबंधन को सूचन दी। वही आईआईटी प्रबंधन ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी के साथ मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची।फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वही पूरे मामले को लेकर चौकी इंचार्ज अमित ने बताया कि प्राथमिक जांच में तनाव व डिप्रेशन के कारण छात्र ने आत्महत्या की है। छात्र के परिजनों को सूचन दे दी गई है। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं लिखा है। हालांकि किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ में पढ़ने वाले अन्य छात्रों से भी बातचीत की जा रही है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story