×

Kanpur News : कानपुर में पुलिसकर्मी की पिटाई, नशे में धुत युवक ने किया हमला

Kanpur News : प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवली रोड स्थित चुंगी चौराहे पर एक पुलिसकर्मी को वाहन चेकिंग के दौरान नशे में धुत एक युवक को रोकना महंगा पड़ गया।

Avanish Kumar
Published on: 24 Dec 2024 8:37 PM IST
Kanpur News : कानपुर में पुलिसकर्मी की पिटाई, नशे में धुत युवक ने किया हमला
X

Kanpur News : प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवली रोड स्थित चुंगी चौराहे पर एक पुलिसकर्मी को वाहन चेकिंग के दौरान नशे में धुत एक युवक को रोकना महंगा पड़ गया। युवक ने अपने कुछ अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर सिपाही को जमकर पीटा। वहीं, पुलिस ने सिपाही की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, शिवली रोड स्थित चुंगी चौराहे पर सिपाही अजय कुमार यातायात ड्यूटी पर तैनात थे, जब मिर्जापुर निवासी राजा दुबे ने अपनी बिना नंबर प्लेट की गाड़ी तेज गति से चौराहे पर आते हुए ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की। सिपाही अजय कुमार ने राजा को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नशे की हालत में था और रुकने के बाद पुलिसकर्मी से ही उलझ पड़ा। आसपास के लोगों ने समझा बूझकर शांत करा कर राजा को भेज दिया, लेकिन कुछ देर के बाद राजा अपने दो तीन अज्ञात साथियों के साथ आया और सिपाही अजय कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। चौराहे पर हो रही मारपीट को देखकर अन्य लोग भी पहुंच गए, जिससे राजा के साथी मौके से भाग गए।

क्षेत्रीय लोगों की मदद से सिपाही अजय और साथी होमगार्ड ने मारपीट कर रहे राजा को काबू में किया। वहीं, सिपाही के साथ मारपीट की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे थाने की पुलिस ने राजा को नशे की हालत में थाने ले आए। सिपाही अजय कुमार ने राजा और उसके साथियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी कल्याणपुर ने बताया कि यातायात ड्यूटी पर तैनात सपाही ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story