×

Kanpur News: मंदिर में दीपक रखने पर पुजारी ने दलित महिला व मासूम से की मारपीट, रोकर बताई पूरी कहानी

Kanpur News: रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिरूहुन चौकी अन्तर्गत न्योराज गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी शिवप्रकाश ने बताया घर के पास ही गांव में बने मां दुर्गा के मंदिर में दीपावली का दीपक रखने गई थी।

Anup Pandey
Published on: 1 Nov 2024 5:28 PM IST
Kanpur News ( Pic- News Track)
X

Kanpur News ( Pic- News Track)

Kanpur News: जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के न्योराज गांव मे मंदिर में दीपक रखने गई दलित महिला को पुजारी ने रोका और विरोध करने पर पुजारी उसके परिवार ने महिला व उसके मासूम बच्चे के साथ मारपीट की। पीड़ित महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिरूहुन चौकी अन्तर्गत न्योराज गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी शिवप्रकाश ने बताया घर के पास ही गांव में बने मां दुर्गा के मंदिर में दीपावली का दीपक रखने गई थी। गांव के दिनेश चंद्र पुत्र छेदी लाल ने मंदिर में दीपक रखने से मना कर दिया और दलित जाति की बात कर मंदिर में पूजा नहीं करने दी। महिला ने आरोप लगाया उक्त युवक ने जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए अपना खुद का मंदिर बनाने और दीपक रखने की बात कही, जिसका विरोध किया तो उक्त महिला के साथ व उसके मासूम बच्चे के साथ दबंगों ने मारपीट की।

पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत देते हुए दिनेश चंद्र उसके भाई देवेश सहित भतीजों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पीड़ित महिला के मासूम पुत्र प्रांशु 13 ने बताया गांव के दबंग युवक मंदिर पर पूजा पाठ करते हैं। वह दलित समुदाय से है जिसकी वजह से उसे पूजा पाठ करने से मना किया जाता है। शाम को दीपावली पूजा के बाद दीपक रखने मां के साथ मंदिर गया था। तभी वहां पर दिनेश चंद उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी और नीची जात का बताकर दीपक रखने से मना कर दिया और मासूम के साथ मारपीट की। रोते हुए मासूम ने पूरी घटना बताइ और कहा शिकायत करने पर दबंग धमकी दे रहे हैं। रसूलाबाद पुलिस ने जानकारी देते बताया महिला द्वारा शिकायत पत्र दिया गया है, जांच पड़ताल कि जा रही हैं। नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story